girl sitting in the scorching sun:इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए चिलचिलाती धूप में तप पर बैठी युवती, किसान पिता का दर्द देख लिया फैसला
मौसम वैज्ञानिक भले ही बारिश होने के पीछे लाख विज्ञान समझाते हों,
मगर आज भी भारतीय समुदाय में यह बात पुख्ता है कि बारिश तो देवताओं के
राजा इंद्रदेव की इच्छा पर निर्भर करती है. बस इन्हीं इन्द्र देवता को प्रसन्न करने
औऱ झमाझम बारिश की मनोकामना के साथ एक युवती तप पर बैठ गई है,
वो भी इस पक्के इरादे के साथ, जब तक बारिश नहीं होगी तब तक वो अपना तप जारी रखेगी.
girl sitting in the scorching sun
ताजनगरी आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र के गगांव चरीपुरा में लंबे समय से बारिश ना होने से किसान बेहाल हो उठे हैं.
उन्हें सूखे की आशंका सता रही है. इसी गांव के रहने वाले राम निवास की 23 साल की बेटी रविता को अपने किसान
पिता का दर्द देखा नहीं गया. बस फिर क्या था रविता ने भी अपनी परिस्थितियों से दो-दो हाथ करने की ठान ली.
खुले आसमान के नीचे शुरू किया तप
रविता बारिश की कामना के साथ तप पर बैठ गई. परिवार के लोगों के द्वारा रविता को लाख समझाया गया,
मगर रविता अपने इरादों के आगे टस से मस नहीं हुई. ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले दो दिन से रविता खुले आसमान
कद नीचे तप कर रही है, फिर चाहे चिलचिलाती धूप ही क्यों ना हो.
लोगों की जुट रही भीड़
आस पास के गांवों में जो कोई भी रविता के तप के बारे में सुन रहा है, वो दौड़ा चला आ रहा है.
तप वाली जगह पर लोगों का जुटना शुरू हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो वे बर्बाद हो जाएंगे.
बेटी रविता के तप में वे भी शामिल हैं औऱ उसकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. मौके पर ग्रामीणों ने टैंट तान दिया है,
जिससे लोग बैठ सकें. बता दें, उत्तर प्रदेश में कम बारिश के चलते फसलों पर असर पड़ रहा है.
बारिश नहीं होने के कारण फसलें सूखने लगी हैं. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है.