Bharti Airtel announces 5G:एयरटेल ने बताया कंपनी कब लॉन्च करेगी 5G सर्विस ! इस तरह करें चेक
Bharti Airtel announces 5G:टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने घोषणा की है
कि वह अगले एक महीने में देश में 5G सेवाएं शुरू कर देगी। देश के बड़े शहरों से इसकी शुरुआत की जाएगी।
Bharti Airtel announces 5G
कंपनी ने बताया कि इसके लिए ग्राहकों को अपनी पुरानी 4G सिम बदलनी नहीं पड़ेगी
और उसी पर 5G सेवाओं का आनंद लिया जा सकता है।बता दें
कि कंपनी ने भारत में 5G सेवाएं देने के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ समझौते किए हैं।
4G से 20-30 गुना तेज होगी रफ्तार- विट्ठल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्ठल ने बताया
कि मौजूदा 4G सिम पर 5G का आनंद लिया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को 5G स्मार्टफोन लेना होगा।
अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो आपको सिम बदलने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि 5G नेटवर्क 4G की तुलना में 20-30 गुना तक
तेज होगा और इसे विदेश यात्रा के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगले साल तक पूरे देश में शुरू हो जाएगी 5G सेवा
एयरटेल CEO ने बताया कि कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपनी 5G सेवा का विस्तार करेगी
और अगले साल के अंत तक पूरे देश में इसे उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
कंपनी की इस साल दिसंबर तक देश के सभी मेट्रो शहरों में 5G सेवा देने की योजना है।
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता आदि शहरों में सबसे पहले इस सेवा को शुरू किया जा सकता है।
बता दें कि कंपनी ने 5G के लिए 43,084 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे हैं।
कंपनी ने खरीदे ये स्पेक्ट्रम
5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान एयरटेल ने 3.5GHz और 26GHz बैंड्स में 19,800MHz के 5G स्पेक्ट्रम खरीदे हैं।
कंपनी ने 5G एयरवेव्स और मिड-बैंड स्पेक्ट्रम्स भी खरीदे और इन सब के लिए करीब 43,084 करोड़ रुपये खर्च किए।
दिवाली से शुरू हो रही हैं जियो की 5G सेवाएं
टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस दिवाली से जियो 5G सेवाएं शुरू करने जा रही है।
रिलायंस के मालिक और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 45वीं AGM बैठक में यह ऐलान करते हुए
कहा कि जियो की 5G सेवाएं सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में शुरू की जाएंगी
और फिर देशभर में इनका विस्तार किया जाएगा।अंबानी के अनुसार,
देशभर में 5G सेवाएं के रोलआउट के लिए कंपनी दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
जियो ने खरीदे सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम
बता दें कि इस महीने की शुरूआत में खत्म हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में
रिलायंस जियो ने सबसे अधिक स्पेक्ट्रम खरीदे थे। जियो ने सबसे ज्यादा 88,078 करोड़ रुपये खर्च करते हुए
24,740MHz स्पेक्ट्रम खरीदे थे।उसने सभी 22 सर्कल्स में अगले 20 साल के
लिए 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड्स खरीदे हैं।
उसे इन पर हर साल 7,877 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे और ब्याज भी देना होगा।
5G नेटवर्क
5G नेटवर्क्स दो तरह के होते हैं और अलग तरह से काम करते हैं।
पहले mmWave 5G के साथ कम से कम लेटेंसी के साथ सुपर फास्ट स्पीड मिलती है,
लेकिन यह छोटे क्षेत्र तक सीमित रहता है।वहीं, दूसरी ओर sub-6GHz 5G नेटवर्क्स (mmWave के मुकाबले) कम
स्पीड देते हैं, लेकिन इसकी नेटवर्क कवरेज बड़े क्षेत्र तक फैली होती है।
यही वजह है कि भारत में कंपनियां sub-6GHz पर फोकस करेंगी।