iRCTC gave good news to crores of passengers, टिकट बुक करने पर मिलेगा बड़ा फायदा, सुनकर हो जाएंगे खुश!
iRCTC gave good news to crores of passengers :ट्रेन से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के
लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी ट्रेन में रिजर्वेशन कराते हैं तो अब आप और भी आसान
तरीके से अपने लिए सीट बुक कर सकते हैं. अब आपको टिकट बुकिंग कराने के लिए IRCTC App पर जाने की
जरूरत नहीं है आप बिना ऐप पर लॉगइन करे ही अपना टिकट बुक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे-
IRCTC APP के बिना बुक कर सकते हैं टिकट
IRCTC की तरफ से यात्रियों को कई खास सुविधाएं दी जाती हैं.
आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसमें आप आईआरसीटीसी चैटबोट से ही
रिजर्वेशन करा सकते हैं. रेलवे की ओर से ग्राहकों के लिए खास सुविधा शुरू की गई है.
यह सुविधा हाल ही में शुरू की गई है. इस सुविधा के तहत आप आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं.
हर दिन 10 लाख लोग बुक कराते हैं टिकट
IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, इस समय करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग वेबसाइट से हर दिन
रिजर्वेशन कराते हैं. इसके अलावा यात्री ऐप और स्टेशन के जरिए भी टिकट बुकिंग कराते हैं
और कई बार वेबसाइट सही से काम न करने पर लोगों को समय पर टिकट नहीं
मिल पाता है तो इसी को देखते हुए रेलवे ने चैटबोट की सुविधा शुरू की है.
अलग से नहीं देना होगा चार्ज
आपको बता दें इस सुविधा में आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होगा, जितना आपको वेबसाइट पर टिकट
बुकिंग के लिए चार्ज देना होता है उतना ही चार्ज आपको चैटबोट पर देना होता है.
कितना लगता है चार्ज?
टिकट बुकिंग के समय आपको स्लीपर क्लास के लिए 10 रुपये और एसी क्लास के लिए 15 रुपये खर्च करने होंगे.
वहीं, यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपये और एसी क्लास के लिए 30 रुपये पे करने होते हैं.