PAN card is an essential document: पैन कार्ड से जुड़ी आ गई है कोई दिक्कत? इसका रखेंगे ध्यान तो बन जाएगा काम
PAN card is an essential document: आर्थिक लेनदेन करने के लिए
भारत में PAN Card काफी जरूरी होता है. भारत में जो कोई भी टैक्स भरता है उसके लिए
पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है. वहीं अगर ये दस्तावेज नहीं है या फिर खो गया है
तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और आर्थिक लेनदेन में भी परेशानी आ सकती है.
वहीं अगर पैन कार्ड से संबंधित कोई दिक्कत है तो भी सचेत हो जाना चाहिए.
इन दिक्कतों को ठीक करने के लिए भी कदम जल्द उठाने चाहिए.
इनसे करें संपर्क
अगर पैन कार्ड में कोई दिक्कत है या पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है लेकिन वो मिला नहीं है
तो इसके लिए एनएसडीएल से संपर्क किया जा सकता है. पैन कार्ड नहीं
मिलने की स्थिति में या इनकम टैक्स विभाग से संपर्क किसी माध्यम से किया जा सकता है.
ऐसे करें संपर्क
किसी भी माध्यम से आयकर विभाग या एनएसडीएल से संपर्क किया जा सकता है.
वेबसाइट के जरिए www.incometaxindia.gov.in और www.tin-nsdl.com पर संपर्क किया जा सकता है.
इसके अलावा इन नबंर पर (आयकर विभाग 1800-180-1961) (एसएसडीएल- 020-27218080) कॉल भी किया
जा सकता है. वहीं ईमेल के जरिए इन पर efilingwebmanager@incometax.gov.in और tininfo@nsdl.co.in मेल किया जा सकता है.
इस पर करें SMS
इसके अलावा एनएसडीएल पर SMS भी किया जा सकता है.
इसके लिए NSDLPAN <space> Acknowledgement No को 57575 पर भेजना होगा.
ऐसे में पैन कार्ड से जुड़ी किसी भी दिक्कत के लिए इन विभागों में संपर्क किया जा सकता है.