Sahara India में आपका भी फंसा है पैसा? अब सामने आई नई मुसीबत, जान लीजिए
अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसा है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, सहारा इंडिया में लाखों लोगों के पैसे फंसे हैं. अब छत्तीसगढ़ में सहारा और निवेशकों से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, जिसने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सहारा की तरफ से प्रशासन को जारी किया गया 10 करोड़ रुपये का चेक बाउंस हो गया है. इसके अलावा कई जगह से सहारा इंडिया के लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
चार डायरेक्टर्स हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि राजनांदगांव के निवेशकों ने सहारा इंडिया (Sahara India) के तहत संचालित होने वाली विभिन्न संस्थाओं में करोड़ों का निवेश किया था, अब वे अपने पैसे वापस हासिल करने के लिए परेशान हैं. इसके लिए उन्होंने कोतवाली पुलिस के पास कंप्लेन किया जिसके बाद सहारा के चार डायरेक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि बाद में चारों आरोपियों को रकम वापसी की शर्त पर अदालत से जमानत मिल गई, लेकिन सहारा की तरफ से प्रशासन को जारी किया गया 10 करोड़ का चेक बाउंस हो गया. ऐसे में निवेशकों की मुसीबत बढ़ गई है.
अब होगी कार्रवाई
मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने बताया कि चेक बाउंस होने के मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, सहारा के चार डायरेक्टर्स को कोतवाली पुलिस ने 31 मई को न्यायालय में पेश भी किया था. दरअसल, आरोपी डायरेक्टर्स की तरफ से खाते में 15 करोड़ रुपये देने की बात कही गई थी, लेकिन 5 करोड़ ही खाते में डाले गए. इसके बाद उनके चेक बाउंस कर गए. आपको बता दें कि सहारा से जुड़ी कंपनी सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपरस सोसायटी के आरोपी मोहम्मद खालिद, शैलेष मोहन सहाय को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था.
उधर सहारा इंडिया का कहना है कि उसने निवेशकों का पैसा सेबी (SEBI) के पास जमा कर दिया है. लेकिन सेबी का कहना है कि अब तक महज 81.70 करोड़ रुपये के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले हैं.