Shock to the customers of two government banks:आज से होम-ऑटो समेत सभी तरह के लोन की बढ़ जाएगी EMI
Shock to the customers of two government banks:बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और इंडियन ओवरसीज
बैंक (IOB) ने कर्ज वितरण की अपनी एमसीएलआर दरों (MCLR Rates) में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है।
आईओबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तमाम राशि खंडों में अपनी एमसीएलआर दरों में 0.10 प्रतिशत तक की
वृद्धि की गई है। शनिवार से नई दर के लागू होने से उपभोक्ताओं के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा।
Shock to the customers of two government banks
सभी तरह के लोन होंगे महंगे
सीमांत लागत-आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में बढ़ोतरी होने से सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे।
इनमें कार, पसर्नल और होम लोन शामिल हैं। एक-वर्षीय एमसीएलआर
अब 7.65 प्रतिशत जबकि दो साल एवं तीन साल का एमसीएलआर 7.80 प्रतिशत हो गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन भी महंगा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक-वर्षीय एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है।
छह महीने की एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि तीन साल की एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत हो गई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि नई ऋण दरें 12 सितंबर से प्रभावी होंगी।