State Bank Of India Customer Fastag:आपकी गाड़ी में लगा है फास्टैग तो एसबीआई ने दी खास सुविधा, करोड़ों ग्राहकों को होगा फायदा
State Bank Of India Customer Fastag:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के करोड़ों लोगों के लिए
खास सुविधा लेकर आया है. अगर आप भी गाड़ी चालते हैं और आपकी गाड़ी में फास्टैग लगा है
तो आप खुश हो जाइए. देशभर में इस समय फास्टैग के जरिए ही टोल टैक्स का पेमेंट किया जाता है
State Bank Of India Customer Fastag
तो ऐसे में कई बार लोगों को टोल देने में परेशानी का सामना करना पड़ता है,
लेकिन अब से आपको बैलेंस संबधी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.
एसबीआई के ग्राहकों को होगा फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक अब आसानी से फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
एसबीआई ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि क्या प्रोसेस है-
SBI ने किया ट्वीट
स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि डियर एसबीआई फास्टैग कस्टमर,
अब अगर आपको अपने फास्टैग का बैलेंस चेक करना है तो उसके लिए सिर्फ एक मैसेज करना होगा.
आप अफने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 नंबर पर
मैसेज कर सकते हैं और अपने फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Dear SBI FASTag Customer, send an SMS to 7208820019 from your registered mobile number to quickly know your SBI FASTag balance. #SBIFastag #SBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/mDQQgDl7Mv
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 10, 2022
एक से ज्यादा फास्टैग होने पर क्या करें
आपको बता दें अगर आपके पास फास्टैग है तो आपको सामान्य तौर पर
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से FTBAL लिखकर 7208820019 नंबर पर मैसेज करना है.
अगर आपके पस एक से ज्यादा फास्टैग हैं तो ऐसी स्थिति में आपको FTBAL <गाड़ी नंबर>लिखकर 7208820019 पर मैसेज करना होगा.
आइए आपको बता दें कि आप और किस तरह से बैलेंस चेक कर सकते हैं-
FASTag App से चेक करे बैलेंस
FASTag का बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल में FASTag App डाउनलोड कर लें.
इसके बाद अपनी लॉगइन डिटेल डालें. फिर अपना बैलेंस चेक कर लें.
लिंक्ड अकाउंट से चेक करे बैलेंस
FASTag अकाउंट किसी न किसी खाते से जरूर जुड़ा होगा. यह आपका बैंक अकाउंट हो सकता है
या फिर पेटीएम जैसा वॉलेट भी हो सकता है. ऐसे में उस अकाउंट में जाएं
जहां से आपका FASTag अकाउंट लिंक्ड है. वहां भी आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
एसएमएस से चेक करे बैलेंस
आप एसएमएस के जरिए भी FASTag अकाउंट का पैसा चेक कर सकते हैं.
अगर आपने FASTag सर्विस का ऑप्शन चुन रखा है तो जब भी FASTag अकाउंट से आपका पैसा कटेगा
आपको मोबाइल पर एसएमएस मिल जाएगा. इस एसएमएस के जरिए
भी आपको अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिलेगी. इसके
अलावा भी रिचार्ज, टोल पेमेंट आदि से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी.
कॉल के जरिए चेक करे बैलेंस
अगर आपका मोबाइल नंबर NHAI’s प्रीपेड वॉलेट के साथ रजिस्टर्ड है और आप प्रीपेड FASTag कस्टमर हैं
तो 8884333331 नंबर पर कॉल करके भी अपने बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह टॉल फ्री नंबर है जो कि 24 घंटे चलती है.