आटो से खींचकर Wife ने पति को धुना, हरकतों से परेशान महिला का बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा
बिहार :पटना में Wife ने बीच सड़क पर पति को आटो से बाहर खींचा और जमकर पीटा।
पति की प्रताड़ना और उसकी हरकतों से आजिज गुड्डी देवी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर
पति पर लात-घूसे बरसाए। घटना में उसका पति थाना के लखीबाग निवासी कुंदन चौधरी का सिर फट गया
और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा तारेगना स्टेशन के पास गुरुवार को उस वक्त हुआ,
जब कुंदन महुली स्थित अपनी दुकान से आटो पर सवार होकर मसौढ़ी आ रहा था।
बताया जाता है कि कुंदन का उसकी पत्नी के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।
Wife ने कालर पकड़कर आटो के बाहर खींचा
मिली जानकारी के मुताबिक पुनपुन थाना के लखना गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी की पुत्री गुड्डी देवी
गुरुवार की दोपहर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मसौढ़ी आई थी।
इसी बीच तारेगना स्टेशन के पास उसका पति कुंदन चौधरी एक आटो पर बैठा दिख गया।
गुड्डी देवी ने उसका कालर पकड़कर आटो से उसे बाहर खींच लिया। सबके सामने उसकी पिटाई करने लगी।
युवक के अपहरण की फैल गई अफवाह
इतना ही नहीं वह उसे दूसरी आटो पर जबरन बिठाकर अपने साथ ले जाने लगी।
इधर इसी बीच यह अफवाह फैल गई कि एक युवक का अपहरण कर उसे आटो से ले जाया जा रहा है।
हालांकि सच्चाई जानने पर लोग शांत हो गए। स्थानीय लोगों ने कुंदन को गुड्डी के चंगुल से छुड़ा लिया।
बाद में जख्मी कुंदन मसौढ़ी थाना पहुंचा और इस संबंध में अपनी पत्नी गुड्डी देवी,
उसके भाई विश्वकर्मा चौधरी, पिता सत्येंद्र चौधरी व उसकी मां चिंता देवी के
विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।