आम के पेड़ से लटका 30 वर्षीय विवाहिता महिला का मिला शव
विवाहिता की मां ने हत्या करने का लगाया आरोप
बगहा से प्रकाश राज की रिपोर्ट…
बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला में इन दिनों अपराधियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है।
शनिवार को बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना अंतर्गत मदरहनी गांव के नजदीक दोन नहर के उतरवारी बांध पर
आम के पेड़ पर एक 30 वर्षीय विवाहिता महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ लोगों को मिला है।
ग्रामीणों की सूचना पाकर भैरोगंज थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर
आवश्यक खानापूर्ति करते हुये शव को नियंत्रण में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया।
आम के पेड़ में लटका महिला के शव को देख मजदूरों में मची भगदड़
ग्रामीणों की बात माने तो बेलवा बैठवलिया गांव के महिला मजदूर धान की सोहनी करने खेतों में शनिवार को जा रही थी,
तभी महिलाओं को लटकते शव पर नजर पड़ी। महिलाओं ने उल्टे पांव नहर चौक पर भागते हुए
गांव में पहुंची और गांव के लोगों को उक्त घटना की जानकारी दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भैरोगंज थाना की पुलिस
गांव के ग्रामीणों ने महिलाओं की बात सुनकर तुरंत भैरोगंज थाना को सूचना दिया
इस सूचना को पाकर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
इस बाबत थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया कि एक विवाहिता महिला का शव दोन नहर पर आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है।
मृतिका महिला सेमरा थाना क्षेत्र के बेलवा चखनी के गरीब यादव की 30 वर्षीय विवाहिता पुत्री पुनम देवी है।
जिसकी विवाह रामनगर के गंडक कॉलोनी के समीप वार्ड नंम्बर 21 के संतोष यादव के साथ 11 वर्ष पूर्व हुआ था।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।
मृतिका की मां ने कहां 11 वर्ष पूर्व रामनगर में हुई थी शादी
मृतिका की मां तारा देवी ने रोते बिलखते पुलिस के समक्ष बतायी कि मेरी तीन बेटियों में से दूसरे नंम्बर की बेटी थी।
जिसकी विवाह 11 वर्ष पूर्व में रामनगर के गंडक कॉलोनी के समीप वार्ड नंम्बर 21 के संतोष यादव के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी ।
पूनम के तीन पुत्र है, जो बड़ा बेटा 10 वर्ष, दूसरा 8 वर्ष और तीसरा 6 वर्ष का है।वही तारा देवी ने कहा कि
मेरे बेटी को ससुराल वाले पक्षवाले तकरीबन 5 वर्ष से प्रताड़ना करते आ रहे थे। हमारे बेटी की हत्याकर शव लटका दिया गया है।