एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
चर्चित मनोज सिंह हत्याकांड सहित 32 नक्सली कांडों में रहा है शामिल
रिपोर्ट :प्रकाश राज
बिहार :बगहा पुलिस जिला के लौकरीया थाना क्षेत्र में एसटीएफ व पुलिसकर्मियों की टीम ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्त में आया नक्सली सुरेंद्र राम उर्फ जयंत उर्फ सागर पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना का निवासी बताया जा रहा है।
जो विभिन्न जिलों में करीब 32 कांडो में मुख्य अभियुक्त रहा है। वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चर्चित मनोज सिंह हत्याकांड में शामिल रहा है।
चिउटाहाँ थाना क्षेत्र के एक मामले में सुरेंद्र राम आरोपी रहा है।
जबकि 2020 में लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहले सुबह करीब 03.45 बजे थानाक्षेत्र स्थित वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व के चौथा पानी के एपीसी से लगभग 3.5 किलोमीटर उतर पश्चिम जंगल क्षेत्र में एसटीएफ व पुलिस के संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस पर आक्रमण कर वहां से फरार होने में सफल रहा था।
जबकि उक्त मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे। उक्त मामले में लौकरिया थाना में कांड संख्या 48/20 दर्ज किया गया था।
जिसमें दस लोगों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसका आरोपी संख्या एक सुरेंद्र राम ही था।
मामले में बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि
बुधवार के सुबह करीब पांच बजे एसटीएफ एवं लौकरिया पुलिस के संयुक्त छापामारी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार कई नक्सली कांडो का मुख्य आरोपी सुरेन्द्र राम उर्फ जयंत उर्फ सागर पिता – चन्द्ररेव राम सा०- काशी पकड़ी थाना – राजेपुर जिला पूर्वी चम्पारण को लौकरिया थाना अन्तर्गत चमकी टोला से गिरफ्तार किया गया हैं ।
नक्सली द्वारा बगहा के अपने सभी अपराधों को स्वीकार करते हुए अन्यत्र जिलों के करीब 32 कांडो में भी अपना अपराध स्वीकार किया गया गया है ।
लौकरीया थानाक्षेत्र के जंगल में फायरिंग कर गम्भीर रूप से जख्मी करने व पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्रवाई के दौरान चार नक्सलियों को मारे जाने तथा एक घायल महिला नक्सली पूजा देवी को गिरफ्तार किया गया था।
जिसके द्वारा मारे गये नक्सलियों की पहचान की गयी थी तथा घटनास्थल से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार , कारतुस , डेटोनेटर , बॉकी – टॉकी , भिसिल कोड , दवाई , नक्सली वर्दी , लैपटॉप , मोबाईल नक्सली साहित्य आदि समान बरामद होने एवं गिरफ्तार घायल पूजा देवी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कुल 10 अभियुक्त एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध लौकरिया थाना कांड सं0-48 /20 में विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट एवं यूपीए एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था ।
इस कांड के उदभेदन एवं फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्यनारायण राम के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया था।
जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) दिवेश कुमार मिश्र के साथ एसटीएफ एवं लौकरिया थाना के पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया था।