कुशीनगर /खड्डा :गृह कलह के कारण युवक ने ट्रेन आगे लगाई छलांग घटनास्थल पर ही मौत
खड्डा/कुशीनगर:खड्डा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक से कुछ आगे आज सुबह शनिवार को लगभग 9:00 बजे
मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली अंतोदय एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक लगभग 40 वर्षीय युवक की मौके पर
ही मौत हो गई ट्रेन की चपेट में आने से युवक का एक पैर कट कर कुछ दूरी पर जा गिरा था सर पे भीषण चोट के
कारण मौके घटनास्थल पर ही मौत हो गयी खड्डा पुलिस को सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने
यह भी पढ़ें :Massive fire: ताज एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में लगी भीषण आग,दो कोच जले, बाल-बाल बचे यात्री
कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी शव की शिनाख्त खड्डा नगर के आजाद चौक निवासी हरीलाल गुप्ता
के रूप मे हुई मिली जानकारी के अनुसार रोज की भांति सुबह टहलने निकला था बताया जा रहा है कि एकलौता
औलाद होने के कारण पारिवारिक उलझनों में उलझा रहता था जिसके कारण ट्रेन के आगे छलांग लगा दी यह देख
आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना
खड्डा पुलिस और मृतक के परिजनों को दी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।