कुशीनगर :पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें लगाये गये इन्वर्टर और battery को उठा ले गये चोर
कुशीनगर :नेबुआ/नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के पंचायत भवन का शुक्रवार को ताला तोड़कर उसमें लगाये
गये इन्वर्टर और battery को चोर उठा ले गए। प्रधान ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग किया है।
ग्राम पंचायत देवगांव के प्रधान संदीप कुशवाहा ने पुलिस को सौंपे तहरीर में बताया हैं
कि गांव के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पंचायत भवन बना हुआ हैं।
शनिवार की सुबह पंचायत भवन पर पहुंचे तो पंचायत भवन के कमरे का ताला टूटा हुआ था।
उसमें लगा इन्वर्टर और battery को चोर उठा ले गए हैं। दूसरे कमरे का भी ताल तोड़ने का प्रयास किया गया है
लेकिन कुंडी टेढ़ी हो गई लेकिन ताला तोड़ने में सफल नहीं हो पाये हैं
प्रधान ने शनिवार को पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग किया है।
प्रधान के तहरीर पर एसएचओ दिनेश तिवारी ने उपनिरीक्षक को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।