कुशीनगर :बुलेट खरीद कर घर लौट रहे युवक को नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी रोक कर की लूट
कुशीनगर/ नेबुआ नौरंगिया:थाना क्षेत्र के दुबरहा के पास बुलेट खरीद कर घर लौट रहे
युवक को नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी रोक कर नकदी और सोने की चेन छीन युवक को घायल कर फरार हो गए।
पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई हैं।
मठिया आलम निवासी शादाब ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया हैं
की मंगलवार की देर शाम को पडरौना से अपने नाना शरिफ निवासी गड़हिया बसंतपुर कीी बुलेट गाड़ी खरीदवा कर लौट रहा था।
चरिघरवा- मठिया आलम मार्ग के दूबरहा गांव के समीप बनचहरी रजवाहा की पुलिया पर नकाबपोश बदमाशों ने सड़क पर खड़ा हो उसकी गाड़ी रोक दिया।
उसने आरोप लगाया है कि जबतक कुछ समझ पाता उसके पहले ही पास में मौजूद नकदी और गले में पहनें सोने की चैन को उन लोगों ने छीन लिया।
विरोध करने पर उसे को मारपीट कर घायल कर फरार हो गए।
जिला चिकित्सालय से इलाज करा बुधवार को थाने पहुंचे शादाब ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।
इस सम्बन्ध में एसएचओ दिनेश तिवारी का कहना हैं कि जानकारी हुई हैं, लेकिन मामला लुट का नहीं पेशबंदी का लग रहा है। फिलहाल जांच किया जा रहा है सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा।