कुशीनगर/truck accident :गिट्टी लेकर जा रहा ट्रक खेत में पलट जाने से ड्राईवर गम्भीर रूप से घायल
नेबुआ नौरंगिया।(truck accident) थाना क्षेत्र के नौरंगिया – कप्तानगंज मार्ग पर गिट्टी लेकर जा रहा ट्रक खेत में पलट जाने से ड्राईवर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बुधवार को प्रयागराज के मेजर गांव से गिट्टी लेकर ब्लाक क्षेत्र के दमोदरी के पास चल रहे रोड़ निर्माण प्लान्ट पर ले जा
रहा ट्रक रात बारह बजे नौरंगिया – कप्तानगंज मार्ग के कलवारी पट्टी के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया
जिसके चलते कुर्मी पट्टी से जटहा फिडर को गयी 33 हजार केवीए की लाईन और पोल क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक
अनिल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंचे रोड़ प्लांट के कर्मचारी ट्रक में फंसे चालक को निकाल कर
इलाज के लिए गोरखपुर ले गये। जहां उसका इलाज चल रहा है। ट्रक मे साथ रहा खलासी राहुल को
खरोंच तक नहीं आई है। उसने बताया कि झपकीं आने के चलते यह हादसा हो गया।