गंडक दियारा एवं यूपी के सीमावर्ती इलाकों में अपराधी सक्रिय
अपराधियों के गतिविधि को लेकर पुलिस हुई बेचैन
दियारा क्षेत्र में चार दिन से चल रहे अपराधियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन
डकैतों की सक्रिया के बाद जिला पुलिस अलर्ट मोड
एसपी के नेतृत्व में अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ सर्च ऑपरेशन करते
रिपोर्ट :प्रकाश राज
बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत दियारा व ग्रामीण इलाकों में अपराधियों की चहलकदमी की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है.
इसी कड़ी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम ने सीमावर्ती सड़क जंगली रास्ते में सधन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
डकैतों की सक्रिया के बाद बगहा जिला पुलिस अलर्ट मोड़
बगहा एसपी किरणकुमार गोरख जाधव , एएसपी अभियान, एसडीपीओ रामनगर सहित थानाध्यक्षों के नेतृत्व में चार दिनों से गंडक दियारा भर में अलग-अगल जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दियारा और ग्रामीण इलाकों में अपराधियों की गतिविधियां तेज होने के इनपुट के आधार पर पुलिस विभाग की ओर से सतर्कता के आधार लगातार कार्रवाई की जा रही है
। एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि एएसपी अभियान,एसडीपीओ रामनगर और खुद उनके नेतृत्व में विभिन्न संभावित इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
इसके तहत जिले के जोड़ने वाले सड़कों पर दोपिहया-चार पहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन , विभिन्न घाट, हाट-बाजार सहित अन्य जगहों पर नजर रखी जा रही है.
इसके अलावा पूर्व में जिनका भी आपराधिक इतिहास रहा है, उस सबों भी नजर रखी जा रही है।
लोगों से अपील अफवाहों से बचें पुलिस है मुस्तैद
बगहा एसपी किरणकुमार गोरख जाधव ने बताया जिला में डकैतों की सक्रिता का इनपुट मिला था. सतर्कता और लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए ग्रामीण और दियारा इलाके में पुलिस आमलोगों के बीच जा रही है.
लोगों को थानाध्यक्ष से लेकर वरीय अधिकारियों का नंबर उपलब्ध कराया गया है.
कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को अवश्य बतायें. लेकिन अफवाहों से बचें. एसपी ने लोगों से अपील किया कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही मुस्तैद है लेकिन गलत इनपुट देकर अपना और पुलिस दोनों का समय बर्बाद करने से बचें.
लोगों का डर सरकार बदलते हैं जंगलरज का वापसी
महागठबंधन की सरकार बनते हीं भाजपा जंगलराज की वापसी को लेकर नीतीश और तेजस्वी सरकार पर हमलावर है। बीजेपी का कहना है कि इस सरकार में एक मर्तबा फिर जंगलराज की वापसी हो जाएगी।
इसी बीच बगहा पुलिस जिला अंतर्गत दर्जनों गांवों और दियारावर्ती इलाकों से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि डकैतों की चहलकदमी बढ़ गई है
और नकाबपोश एवं हथियार से लैश अपराधी दियारा व ग्रामीण इलाकों में घूम रहे हैं। इस सूचना के बाद बगहा पुलिस काफी सक्रिय हो गई है और दियारा समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में अपराधियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बतातें चलें कि विगत चार दिनों से पुलिस की अलग अलग टीम विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है । जानकारी के लिए बतादूँ की 90 के दशक में बगहा के इलाके को मिनी चंबल के नाम से जाना जाता था
और अपहरण आम बात थी। एक मर्तबा फिर गन्ना की फसलें बड़ी हो गईं हैं और दर्जनों गांवों से ऐसी सूचना आ रही है कि डकैत या अपराधी इन खेतों में रात में छुपकर रह रहे हैं और देर रात ग्रामीण इलाक़ों में चहलकदमी कर रहे हैं।
बगहा एएसपी अभियान ने बताया की इन सूचनाओं में थोड़ी बहुत सच्चाई सामने आ रही है लिहाजा टीम बनाकर सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है।