जिले के इस एरिया से पकड़ी गई 23 महिला और चार पुरुष, नाबालिग बच्चियों की इतनी लगती है बोली…?
बिहार के किशनगंज में देह व्यापार का काले अध्याय का अंत नहीं हो रहा है।
एक बार फिर बड़े पैमाने पर महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। कुल 27 लोगों को पकड़ा गया है।
इनमें 23 महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। कार्रवाई प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में की गई है,
जो जिले के अररिया-सिलिगुड़ी एचएच-327 ई के किनारे बसा है।
मामला जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की देर शाम एसपी डा. इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर
बहादुरगंज सीआई और एसएचओ चितरंजन यादव के नेतृत्व में थाने की पुलिस ने
प्रेम नगर स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी करते हुए 23 महिलाओं और 4 पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
- हिरासत में लिये गये सभी महिलाएं देह व्यापार के कारोबार से जुड़ी हैं।
- वहीं गिरफ्तार किये गये चार पुरुष ग्राहक बनकर इस एरिया में पहुंचे।
- बहादुरगंज स्थित प्रेमनगर रेड लाइट एरिया नेशनल हाइवे सड़क किनारे होने के साथ ही भारत-नेपाल सीमा से सटा है, जिसके कारण इस जगह को देह व्यापार का सबसे बड़ा अड्डा माना जाता है।
- ऐसा इनपुट है कि यहां युवतियों की खरीद-बिक्री की जाती है।
वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि जिले में दूसरे राज्यों से भी कई महिलाओं को लाकर देह व्यापार करने को मजबूर किया जाता है।
यहां ये भी बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खगरा रेड लाइट एरिया से गिरफ्तारी होती रही है।
लोगों के मुताबिक एरिया बिल्कुल नेशनल हाइवे 327 के पास है, जिसके कारण हर दिन ट्रक चालक यहां ग्राहक बनकर पहुंचते हैं।
लगाई जाती है नाबालिग बच्चियों की बोली
लोगों की मानें तो प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़कियों पर भी बोली लगाई जाती है,
उनलोगों को भी जबरन देह व्यापार करने को मजबूर किया जाता है।
बहादुरगंज थानाध्यक्ष चित्तरंजन यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर इलाके में छापेमारी की गई,
जिसमें उस एरिया से कुल 23 महिलाओं और 4 पुरुषों को डिटेन किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।