निलंबित police ने युवती से किया दुष्कर्म, मुकदमे में समझौता करने के बहाने की हैवानियत, फिर…?
police:गोरखपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
मंदिर में शादी करने वाले सिपाही ने पीछा छुड़ाने के लिए युवती का गर्भपात कराने के बाद उसे
प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। देवरिया जिले में मुकदमा दर्ज कराने के बाद आठ माह पहले एसपी ने आरोपित को
निलंबित कर दिया। समझौता करने का झांसा देकर युवती से मिलने पहुंचे आरोपित सिपाही ने शाहपुर क्षेत्र में
स्थित उसके घर पर दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर शाहपुर थाना
police ने संतकबीरनगर जिले के रहने वाले सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।
यह है मामला
संतकबीरनगर जिले के रहने वाले सिपाही राहुल कुमार की दोस्ती चार साल पहले शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली
युवती से हुई थी। नजदीकी बढ़ने पर मंदिर में शादी करके वह युवती के साथ रहने लगा।
कुछ दिन तक मामला ठीक रहा। गर्भ ठहरने पर युवती ने घर ले जाने के लिए कहा तो प्रताड़ित करने लगा।
आरोप है कि गर्भपात करा दिया। युवती की शिकायत पर देवरिया जिले में राहुल के खिलाफ
मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया।
मुकदमे में समझौता करने के बहाने किया दुष्कर्म
शाहपुर थाना police को दी तहरीर में युवती ने लिखा है कि मुकदमे में समझौता करने के बहाने घर आए
राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर रणधीर मिश्रा ने बताया कि मुकदमा
दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
बर्खास्त करने की चल रही तैयारी
शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म व गर्भपात कराने के आरोपित सिपाही को बर्खास्त
करने की तैयारी चल रही है। विभागीय जांच में फंसने के बाद राहुल ने समझौता करने के
बहाने युवती से मिलने पहुंचा था। दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया है।
पढ़ाई के दौरान हुई थी जान पहचान
युवती का कहना है कि चार साल पहले पढ़ाई के दौरान राहुल से जान पहचान हुई थी।
नजदीकी बढ़ने पर उसने शारीरिक संबंध बना लिया। शादी करने का दबाव बनाने पर आनाकानी करने लगा।
निलंबित सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, मुकदमे में समझौता करने के बहाने की हैवानियतपुलिस अधिकारियों से शिकायत करने पर मंदिर में शादी करके साथ रहने लगा।