पुलिस ने अनन्तू की हत्या का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को किया  गिरफ्तार 

Date:

पुलिस ने अनन्तू की हत्या का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को किया  गिरफ्तार

रिपोर्ट :पुष्पेंद्र सिंह

जनपद हरदोई में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे

अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी निकट पर्येवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व मे

आज दिनांक को थाना माधौगंज पुलिस ने अनन्तू की हत्या का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण  मनीराम (मृतक का पिता) द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि उसके लड़के अनन्तू की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी है,

जिसका शव गांव के राजपाल के खेत में पड़ा हुआ है। हत्या की इस सूचना पर एवं मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर स्थानीय

पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मु0अ0सं0 324/22 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया ।

इसी क्रम में हत्या की इस सनसनीखेज घटना के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन कर मुखबिरों को मामूर किया गया।

थाना प्रभारी माधौगंज म पुलिस बल संदिग्ध व्यक्ति/ वांछित की तलाश हेतु नजहाई चौराहा कस्बा माधौगंज में मामूर थे

तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि अनन्तू की हत्या करने वाला प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश नहर पुल तिराहा माधौगंज पर खड़ा है।

मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करते हुये थाना माधौगंज पुलिस टीम

ने नहर पुल तिराहा माधौगंज से समय करीब 09.30 बजे अभियुक्त प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण – इसी क्रम में थाना माधौगंज पुलिस टीम ने प्रवीण कुमार उर्फ

अविनाश से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अनन्तू पुत्र मनीराम ने मेरे पांच सौ रूपये चोरी कर लिये थे,

इसी बात से गुस्सा होकर मैने दिनांक 08.08.2022 को समय करीब 17.30 बजे बांस के डण्डे से अनन्तू के सिर व शरीर पर कई प्रहार किये

तथा उसके पश्चा पतली पलास्टिक की रस्सी से उसका गला कस कर हत्या कर दी।

हत्या करने के उपरान्त मैने हत्या में प्रयुक्त बांस का डण्डा व पलास्टिक की रस्सी को राजपाल पुत्र शिवपाल सिंह निवासी ग्राम लखनपुर के मक्का के खेत में छिपा दिया था।

अभियुक्त प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश की निशादेही पर थाना माधौगंज पुलिस द्वारा राजपाल पुत्र शिवपाल सिंह के खेत से आलाकत्ल 01 अदद बांस का डण्डा व 01 अदद पलास्टिक की रस्सी को बरामद किया गया

तथा अभियुक्त प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश ने स्वीकार किया कि यह वही बांस का डण्डा व पलास्टिक की रस्सी है जिससे उसने अनन्तू की हत्या की थी।

अभियुक्त प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश को उसके जुर्म व धारा से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष भेज दिया गया ।

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related