a married woman:विवाहिता ने वाट्सएप पर मैसेज भेजा, भाई प्लीज बचा ले, मेरी टांगें तोड़ दी, ये राक्षस है,जानिए पूरा मामला..?
a married woman:हिसार में एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। तारा नगर में रहने वाली एक
विवाहिता(a married woman) की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मौत से पहले विवाहिता ने अपने भाई को
वाट्सएप पर मैसेज किया था, प्लीज बचा ले भाई, रोज मारता है, आज टांगे तोड़ दी। प्लीज पापा को बता दें,
ये राक्षस है। इन मैसेज और मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने फांसी लगा ली, लेकिन मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि महिला के पति
व ससुर ने महिला(a married woman) की हत्या कर दी है और सजा से बचने के लिए फांसी पर लटका दिया, जबकि
महिला के शरीर पर चोट के निशान भी है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने
मामले में विवाहिता के पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मामले में जिला जींद के गांव इगराह निवासी अजमेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उसने अपनी बेटी मंजू की
शादी 12 वर्ष पूर्व गोरछी के कमलदीप के साथ की थी। उसकी बेटी मंजू के शादी के बाद कृष्णा व सम्राट नाम से दो
लड़के है। उसकी बेटी मंजू, उसका पति कमलदीप और ससुर भागीरथ पिछले काफी समय से हिसार के तारा नगर में रहता
है। उसका दामाद कमलदीप पिछले काफी समय से शराब व अन्य नशे करता था।
कमलदीप खेदड़ थर्मल प्लांट में ठेकेदार के माध्यम से नौकरी करता है। कमलदीप नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है और अक्सर
उसकी बेटी मंजू से मारपीट करता था। कमलदीप ने मंजू को कई बार बुरी तरह पीटा है। मंजू का ससुर भी मंजू पर झूठे
आरोप लगाकर कमलदीप से पिटवाता था। बच्चों का भविष्य व समाज में बदनामी के डर से उसने व उसके परिवार ने
झगड़े को पंचायती तौर पर सुलझा दिया था और कमलदीप को कई बार समझाया।
मगर कमलदीप अपनी हरकतों से बाज नही आया। उसकी बेटी मंजू ने 25 अगस्त को उसके पास फोन कर बताया था
कि कमलदीप नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करता है और उसे जान से मारने की धमकी देता है। उसका ससुर
भागीरथ भी उसके पति कमल दीप को समझाने कि बजाय उसके साथ मारपीट करने के लिए उकसा रहा है
और कह रहा है कि तू इसको मार दे, वह उसकी दूसरी शादी करवा देगा।
उसने अपनी बेटी मंजू को कहा की अभी खेत में काम है वह जल्दी ही पंचायत लेकर आएगा और कमलदीप व उसके
ससुर भगीरथ को समझा देगा। इसके बाद 30 अगस्त को करीब 10 बजे सुबह उसके पास कमलदीप के जीजा
अंबाला झंदहेड़ी निवासी अनिल की काल आई। अनिल ने उसे बताया कि
उसकी बेटी मंजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और घर पर मौके पर ही मौत हो गई है।
सूचना पाकर वह अपने परिवार और रिश्तेदारो के साथ मंजू के घर पर तारा नगर में आ रहा था। इस बीच रास्ते में उसके
पास थाना से पुलिस का फोन आया कि मंजू का शव जिंदल अस्पताल के डेडहाउस में है। वे सभी जिंदल अस्पताल चले
गए और उसने व उसके साथ मौजूद परिवार की महिलाओं ने मंजू के शव को देखा और मंजू के शरीर पर कई जगह लाठी
डंडो से मारपीट के चोटो के निशान थे। उसने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला की कमलदीप कई दिनों से शराब व
अन्य नशा करके मंजू के साथ मारपीट कर रहा था और मंजू को जान से मारना चाहता था।
फिर उसके बेटे अंकित ने उसे बताया कि बीती रात 12 बजे के करीब मंजू ने फोन किया हुआ था, लेकिन वह सो रहा था,
इसलिए काल नहीं उठा पाया। उसने सुबह अपना फोन का वाट्सअप चैक किया। तो मंंजू ने रात को मैसेज कर रखे थे
और मैसेज में लिख रखा है कि बचा ले रोज मारता है, आज भी उसकी टांग तोड़ दी।
प्लीज पापा को बता दें, ये राक्षस है। प्लीज भाई बचा ले। उसे पूरा यकीन है कि कमलदीप व उसके पिता भागीरथ ने
उसकी बेटी मंजू को मारपीट करके मारा है और खुद को बचाने के लिए फांसी पर टांग दिया है या उसकी बेटी मंजू को
मारपीट करके मरने के लिए मजबूर किया है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज है।