Accident :खेत से कार्य कर लौट रहे पति पत्नी को बस ने मारी ठोकर, अस्पताल में भर्ती इलाज के दौरान पति की हुई मौत
बगहा से प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-
एनएच 727 बगहा चौतरवा मुख्य मार्ग पर खेत से काम कर घर जा रहें पति पत्नी को मारी
जोरदार ठोकर(Accident) जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डा चंचल
बाला ने प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के मेडिकल कॉलेज
बेतिया रेफर कर दिया। इलाज के लिए जा रहे थे की अचानक रास्ते में ही पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर
रूप से जख्मी हैं। जख्मी पति पत्नी की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव निवासी फेकू चौधरी व उनकी
पत्नी सुदामा देवी के रूप में हुई हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया की सुपर वीआईपी बस चालाक ओभर टेक के
कारण यह हादसा हुआ हैं। दोनों पति पत्नी खेत से काम कर घर वासप लौट रहें थे। और बस बगहा से हो कर बेतिया जा
रहा था। इलाज के बाद डा चंचल बाला ने बताया कि दोनों पति पत्नी बेहोसी की
हालत में इलाज के लिए अस्पताल में लाए गए थे जिन्हे इलाज करते हुई उन्हें जीएमसीएस बेतिया रेफर दिया गया।