Ankita Bhandari’s last call before murder: मर्डर से कुछ वक्त पहले अंकिता भंडारी का आखिरी कॉल सामने आया,रोते-रोते कही थे यह बात…
Ankita Bhandari’s last call before murder: उत्तराखंड के ऋषिकेश में वनतारा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट
अंकिता भंडारी (Receptionist Ankita Bhandari at Vantara Resort) की हत्या के पहले का आखिरी कॉल
सामने आया है. इस कॉल से साफ पता चलता है कि अंकिता उस वक्त सामान्य हालत में नहीं थी.
रोते-रोते वो किसी अन्य शख्स के फोन से होटल के अपने स्टॉफ करन से कुछ कह रही थी.
कॉल का सिलसिलेवार ब्योरा कुछ इस तरह है. अंकिता की लाश शनिवार सुबह ही ऋषिकेश की चिल्ला कैनाल से
एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया. पिता और भाई की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.
कॉलर : ले बात कर, चल ले बात कर
अंकिता(रोते हुए): करन, एक मिनट सुनना, मेरा बैग ऊपर ले आओ
करन : हां मैम क्या हुआ, मैं करन बोल रहा हूं. हां मैम हम दो मिनट में आ रहे हैं.
कॉलर : चल गाड़ी घुमा, नीचे चल नीचे चल अबे चल
रिपोर्ट के मुताबिक, जब करन अंकिता भंडारी का बैग लेकर ऊपर पहुंचा था तो वो हत्यारोपी पुलकित आर्य और अन्य के
साथ वहां से जा चुकी थी. बताया जाता है कि पुलकित उसे ऋषिकेश ले गया था.
आरोपियों के मुताबिक, जहां दोबारा हुई कहासुनी के बाद उसे चिल्ला झील में फेंक दिया गया.
ANKITA BHANDARI CASE LATEST UPDATE :
1. अंकिता भंडारी की लाश ऋषिकेश (Rishikesh) में चिल्ला नहर (Chilla Canal) से मिला
2. आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी वनतारा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग
3.पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पुलकित के भाई अंकित को ओबीसी आय़ोग उपाध्यक्ष पद से हटाया
4. पुलकित के पिता विनोद आर्या को हरिद्वार बीजेपी ने पार्टी से निकाला
5. अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में किया गया, पार्थिव शरीर घर भेजा गया
6. पुलकित के वनतारा रिसॉर्ट पर शुक्रवार देर रात बुलडोजर चलाया गया 7
7.. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया
8.बीजेपी नेता की गाड़ी पर हमला किया गया, कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटा