children:दो बच्चों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारी को पहना दी जूतों की माला,और फिर…?
children:लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को जूते की माला पहनाने का मामला गहरा गया है। लोक निर्माण विभाग
की ओर से दायर एफआइआर मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 16
ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया है। लेकिन दो बच्चों(children) की मौत से
गुस्साए ग्रामीण सामूहिक गिरफ्तारियां देने पुलिस स्टेशन मनाली पहुंच गए।
गौर हो कि 15 अगस्त के दिन जब देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था तो ब्यास नदी में बाढ़ आने से सोलंग में पुल
के साथ दो किशोर बह गए थे। दो बच्चों(children) के बह जाने से ग्रामीणों में भारी रोष था। दो दिन बाद जब लोक
निर्माण विभाग व मनाली प्रशासन हालात का जायजा ले रहा था तो गुस्साए ग्रमीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी
को जूते की माला पहना दी। इससे पहले अधिकारी तीन घंटे झूले में ही फंसे रहे।
पूर्व प्रधान टिकम राम व ग्रामीण गोकल, रोशन, रूप चंद, गुरदयाल ने कहा उनके गांव के लिए पिछले आठ साल से
पुल का निर्माण हो रहा है। लेकिन आठ साल बीत जाने के बाद भी अभी पुल का काम 40 प्रतिशत भी नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा पुल न बनने के कारण 15 अगस्त को दो किशोर की जान भी जा चुकी है। इन लोगों का कहना है कि लोक
निर्माण विभाग की शिकायत पर जिन 14 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है
वो वापस लिया जाए अन्यथा वे सभी गिरफ्तारियां देने को मजबूर होंगे।
उनका कहना है कि आठ साल से पुल न बनना व झूले की मरम्मत न करने से उनकी जिंदगी दुश्वार हो गई है। आठ साल
से सरकार तमाशबीन बनी हुई है। लेकिन कोई उनकी दिक्कत को गंभीरता से नहीं ले रहा। उन्होंने कहा (PWD)
लोक निर्माण विभाग द्वारा दर्ज करवाई एफआरआई रद की जाए।