colony house:घरों पर हो रही पत्थरों की ‘बारिश’, डर और दहशत की कॉकटेल बनी ये कॉलोनी
colony house:थाना सिहानी गेट क्षेत्र के न्यू अशोक नगर कॉलोनी में कुछ समय से दहशत का माहौल है.
इसका कारण है पिछले कुछ दिनों से लगातार घरों पर हो रहा है पथराव. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सुबह हो या
दोपहर या फिर शाम या रात, किसी भी समय घरों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं.
सिहानी गेट क्षेत्र के न्यू अशोक नगर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि पत्थर बरसाने की वजह से कई घरों के शीशे टूट
चुके हैं. घटना से इतनी दहशत है कि कॉलोनीवासी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पत्थर भी छोटे नहीं, बल्कि बड़े-बड़े.
पीड़ितों का कहना है कि इतने बड़े पत्थर लहणे से किसी की जान भी जा सकती है. कॉलोनीवासियों ने पुलिस से इसकी
शिकायत की. पुलिस का कहना है कि न्यू अशोक नगर में घरों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. बताया गया है कि कॉलोनी में
पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक से पत्थर फेंके जा रहे हैं. एक महिला ने बताया कि उसके घर में किसी ने बाहर से कुंडी
लगा दी. एक बच्चे ने कुछ संदिग्धों को देखने की बात कही है. साथ ही
उनकी फोटो भी खींची है. पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है.
ड्रोन से पुलिस रखेगी निगरानी
सीओ आलोक दुबे का कहना है कि आखिर यह पत्थर किस जगह से आ रहे हैं,
यह पता करने के लिए सिविल वर्दी में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. ड्रोन के जरिए पुलिस निगरानी रखेगी.
जल्द ही यह पता कर लिया जाएगा कि इस साजिश के पीछे किसका हाथ है.