Creepy conspiracy with lover:प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फिर पत्नी ने बनाई थी ये झूठी कहानी
Creepy conspiracy with lover:हरियाणा के जींद में अजब गजब वारदात सामने आई।
अवैध संबंधों की वजह से पत्नी सात फेरों की कसमों को भूल गई। प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची।
इसके बाद पति को ही मौत के घाट उतार दिया। परिवार वालों को झूठी कहानी सुनाई।
परिवार वालों को भले ही उसकी कहानी पर यकीन हो गया, लेकिन भाई को अपनी भाभी पर यकीन नहीं हो रहा था।
उसने पुलिस को शिकायत दी। बात में पुलिस ने जांच किया तो
हकीकत सामने आई। पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला था।
जींद के गांव नगूरां में तीन साल पहले पति की हत्या करने के दोषियों पत्नी व उसके प्रेमी को
उम्रकैद व 20-20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। अदालत में चले अभियोग के अनुसार गांव नगूरां निवासी
राजेश ने तीन अगस्त 2019 को अलेवा पुलिस को दी शिकायत में बताया था
कि उसके भाई कर्मबीर की पत्नी पूजा का गांव नेहला निवासी विक्रम के साथ प्रेम प्रसंग था।
इसके चलते अक्सर दोनों के बीच में झगड़ा रहता था। तीन अगस्त 2019 को कर्मबीर घर की छत पर सो रहा था।
देर रात को उसकी पत्नी पूजा ने शोर मचाया तो परिवार के लोग छत पर गए।
वहां जाकर देखा तो कर्मबीर खून से लथपथ अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था।
उसके सिर व छाती पर तेजधार हथियार से हमले के निशान थे।
स्वजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया था।
राजेश ने आरोप लगाया था कि उसकी भाभी पूजा ने विक्रम के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने विक्रम व पूजा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।
तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितु गर्ग की अदालत ने पूजा व विक्रम को उम्रकैद की सजा सुनाई।