double murder in amroha:दलित मां-बेटी की सिर कूचकर हत्या, 9 साल पहले पति की हो चुकी है मौत
double murder in amroha:उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दलित मां-बेटी की सिर कूचकर हत्या कर दी गई।
दोनों की लाश रविवार को एक चारपाई मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई
और मामले की जांच में जुट गई। वहीं मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
ये मामला गजरौला के ब्रजघाट चौकी क्षेत्र के काकाठेक गांव का है।
शनिवार रात 38 वर्षीय मां मिथलेश अपनी 12 साल की बेटी यशी के साथ एक ही चारपाई पर सो रही थी।
double murder in amroha
रात में किसी ने घर में घुसकर मां-बेटी दोनों की निर्मम हत्या कर दी।
रविवार सुबह छह बजे मोहल्ले की एक महिला उसके घर पहुंची तो
चारपाई पर मां-बेटी की लाश देखकर घबरा गई और शोर मचाने लगी।
शोर-शराबा सुनकर गांव के अन्य लोग इक्कठा हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
घटना स्थल पर सीओ अरुण कुमार, एसपी आदित्य और एडिशनल एसपी राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि 2013 में मिथलेश के पति पवन की गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया था।
इसके बाद वह अपनी बेटी के साथ ससुराल से अलग रहने लगी थी।
वहीं महिला का बड़ा बेटा हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने नाना के साथ रहता है।
महिला के परिजनों ने गजरौला थाने में जमकर हंगामा किया।
उन्होंने मिथलेश के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया।
जिसके बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।