Encounter: पुलिस और अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग से हुई मुठभेड़,दो बदमाश गिरफ्तार
Encounter: कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र में पुलिस और अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने 25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों के पास से दो देशी तमंचा, सात जिंदा कारतूस, एक बाइक व अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र जवही दयाल चैनपट्टी गांव के पास पुलिस और 25 हजार के दो इनामी से मुठभेड़ हुई।
बाइक चोर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे
जहां मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल चोरों के गैंग के दो को पकड़ने की कोशिश की। बाइक चोर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें एक चोर के पैर में गोली लगी और वह घायल अवस्था में पकड़ा गया।
घायल अवस्था में पकड़े गए आरोपी अशोक बताया गया। उसके साथी बाबू नंद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों पर 25 हजार रुपए का इनाम था। जो काफी दिनों से वांछित चल रहा था।
पुलिस ने बताया घायल अवस्था में पकड़े गए बाइक चोर और उसका साथी अंतरराज्यीय चोर है। जो उत्तर प्रदेश से बाइक चुराकर बिहार में ले जाकर बेचा करते थे।
घायल अवस्था में पकड़े गए दोनों बाइक चोरों के पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, सात जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल वह अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस घायल को अस्पताल में इलाज कराने के साथ ही न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।