Encounter between animal smugglers and police:पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, तीन पशु तस्कर गिरफ्तार 

Date:

Encounter between animal smugglers and police:पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

Encounter between animal smugglers and police:कुशीनगर में मंंगलवार की भोर में एक ट्रक पर

लादकर प्रतिबंध‍ित पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की

गोली से दो तस्कर घायल हो गए जबकि तीसरे को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार ट्रक रोके जाने पर तस्करों ने फायर झोंक दिया था।

मंगलवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर सीओ तमकुही जितेंद्र सिंह कालरा,

स्वाट टीम, पटहेरवा तमकुहीराज और तुर्कपट्टी थाने की फोर्स के साथ फोरलेन पर स्थित अहलादपुर और काजीपुर गांंव के

सामने तस्करो की तलाश में थे। एक संदिग्घ ट्रक आता दिखाई दिया।

पुलिस के मुताबिक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर पुलिस टीम को देखकर गाड़ी लेकर भागने का प्रयास

करने लगा। आगे घिर जाने पर ट्रक से उतर कर तीन लोग भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया।

पीछे लगी पुलिस टीम को देखकर तस्करों ने फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में

दो तस्कर गोली से घायल हो गए। जब कि एक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

पटहेरवा एस ओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करो की पहचान सद्दाम पुत्र बाघे निवासी नरहिया

आरटीओ आफिस, जिला बलरामपुर, नासिर आलम पुत्र रफीक निवासी

नरहिया आरटीओ आफिस बलरामपुर और अनवर पुत्र मुहपति निवासी महाराजगंज के रूप में हुई है।

इनमें सद्दाम और नासिर के पैर में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

इनके पास से दो तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतुस और दो खोखा कारतूस ,चाकू सहित ट्रक में भरे प्रतिबंधित

पशुओं को बरामद किया गया है। तस्‍करों से मुठभेड़ में प्रमुख रूप से सी ओ तमकुही जितेंद्र सिंह कालरा, स्वाट प्रभारी

अमित शर्मा ,पटहेरवा एस ओ अखिलेश कुमार सिंह,तमकुही एस ओ

अश्विनी राय,तुर्कपट्टी एस ओ आशुतोष सिंह प्रमुखः रूप से मौजूद रहे।

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Mahotsav:कुमाउनी खाद्य महोत्सव एवम वर्कशॉप का भव्य किया गया आयोजन

Mahotsav:कुमाउनी खाद्य महोत्सव एवम वर्कशॉप का भव्य किया गया...

Evaluation: धीमी गति से शुरू हुआ बोर्ड कापियों का मूल्यांकन

Evaluation: धीमी गति से शुरू हुआ बोर्ड कापियों का...