Fraud:करोड़पति बनाने का वादा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Fraud: पुलिस ने ऑनलाइन निवेश कर करोड़पति बनाने का वादा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी लखनऊ और एक आरोपी देवरिया का रहने वाला है.
इस गिरोह ने मैनपुरी के भोगांव के एक युवक से भी 16 लाख की ठगी की थी। आरोपियों के कब्जे से 45 हजार रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. इस मामले की जानकारी एसपी विनोद कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन समाचार में दी.
एसपी ने बताया कि कस्बा भोगांव की कृष्णकुंज कॉलोनी में रहने वाले रवीन्द्र सिंह शाक्य के बेटे अभिषेक शाक्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि ऑनलाइन निवेश कर करोड़पति बनने का लालच देकर उससे 16 लाख रुपये की ठगी की गई है.
जब उसने पैसे मांगे तो आरोपी 30 प्रतिशत सरकारी टैक्स मांगने लगा। फिर उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। एसपी के निर्देश पर सर्विलांस सेल ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों के खाते में रकम जमा की गई
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान धोखाधड़ी के तार लखनऊ और देवरिया से मिले, जिसके बाद पुलिस ने देवरिया जिले के कुकंदुर थाने के सरवाड़ी गांव निवासी योगेश यादव पुत्र सुभाष चंद्र यादव और उसके साथी आयुष्मान पुत्र पंकज को गिरफ्तार कर लिया.
विकास नगर, लखनऊ के निवासी। उनके कब्जे से 45 हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
पुलिस को मास्टरमाइंड का नाम पता है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
एसपी ने बताया कि उसके खाते में मौजूद 90 हजार रुपये फ्रीज कर दिये गये हैं. पहले 25 हजार रुपये रिफंड किये गये थे, अब 45 हजार रुपये और वसूल किये गये हैं. बाकी रकम लौटाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह का एक सरगना भी है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, सर्विलांस सेल के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.