Ghost video viral on social media: पुलिस ने ‘भूत’ के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, शाम होते ही डर की वजह से घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग
Ghost video viral on social media: वाराणसी के भेलूपुर थाना इलाके के बड़ी गैबी स्थित वीडीए कॉलोनी पार्क
में कुछ दिनों से अफवाह है कि सफेद कपड़े पहना भूत रात को घूमता है।
भूत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल(Ghost video viral on social media) हो गया
तो डर की वजह से लोगों ने घर से निकलना भी छोड़ दिया। लोग रात होते-होते घर में छिप जाते।
मामला पुलिस तक पहुंचा तो भेलूपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की।
पता चला कि ये किसी शरारती तत्व की करदूत है जिसकी वजह से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
शुरूआती जांच के बाद दरोगा जगदंबा सिंह की तहरीर पर भेलूपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक शरारती तत्व ने बजरडीहा क्षेत्र के बड़ी गैबी स्थित वीडीए कॉलोनी पार्क के पास लोगों को डराने के
इरादे से भूत बनकर वीडियो बनाया है। लोगों में बढ़ते डर और तेजी से फैलती भूत की अफवाह के बीच भेलूपुर
इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने कहा है कि ऐसे शरारती तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी वीडियो आ जाती है जिसे हम सच मानकर बैठ जाते हैं
कि ऐसा ही हुआ होगा। लेकिन कई बार हकीकत वो नहीं होती जो आंखों को नजर आती है। इन्हीं बातों का फायदा
उठाकर कुछ लोग मौज लेने के लिए इस तरह की हरकत करते हैं और समाज में भ्रम फैलाने का काम करते हैं।