In-laws kicked out of the house, पति ने 30 दोस्तों में बांट दिया मोबाइल नंबर, पीड़िता ने बताईं होश उड़ा देने वाली बातें
कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और विश्वास पर टिका होता है। इस रिश्ते में महिला या पुरुष दोनों में से किसी का
भी विश्वास टूटता है तो यह रिश्ता तिनके की तरह बिखरने में देर नहीं लगता। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर जिले
से सामने आया है। चकेरी थाने में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया।
मुकदमे में महिला ने जो बातें लिखाईं उसे पढ़कर पुलिस वालों के भी होश फाख्ता हो गए।
किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि एक पति इस तरह भी कर सकता है।
मामला चकेरी थाने का है। यहां एक पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से पति की शिकायत की।
महिला ने बताया कि उसकी शादी 26 नवम्बर 2021 को हुई थी। उसमें 15 लाख खर्च किए गए।
In-laws kicked out of the house
28 दिसम्बर 2021 को ससुराल वालों ने जेवर और कपड़े छीन लिए और उसे घर से निकाल दिया।
चकेरी थाने में दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी।
अब पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज उत्पीड़न का मुकदमा वापस लेने के लिए पति और ससुराल वाले दबाव बना रहे हैं।
ऐसे में उसका मोबाइल नम्बर 30 अलग-अलग लोगों को बांट दिया गया है। वे अश्लील फोटो और मैसेज भेजते हैं।
पीड़िता के मुताबिक उसने इस मामले में 23 व 25 जुलाई, 2,8 व 17 अगस्त को अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया।
मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है।
थानेदार को एफआईआर दर्ज कर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।