liquor merchant:हजारों रुपए के शराब के साथ कार जप्त, कारोबारी गिरफ्तार
बगहा से प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-
liquor merchant Bihar :पुलिस जिला के लौकरीया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन
के समीप मुख्य सड़क पर एक शराब कारोबारी को हजारों रुपए शराब के साथ कार सहित गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि लौकरीया थाना क्षेत्र के बैरिया खुर्द निवासी भूषण साह अपने मारुति सैंट्रो कार में हजारों रुपए
की शराब उत्तर प्रदेश से खरीद कर हरनाटांड़ जाने के फिराक में था इसी बीच लौकरिया के पुलिसकर्मियों की टीम ने
बाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के समीप गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल किया तो उक्त गाड़ी में से 18 पीस एटपीएम की फ्रुट
, 12 पीस 500 एमएल बीयर की बोतल तथा 20 पीस इंपीरियल ब्लू की 375 एमएल की बोतल पाया गया।
जिस पर पुलिसकर्मियों की टीम ने तुरंत कार चालक भूषण साह को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में लौकरीया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि थाने के पुलिसकर्मियों को लेकर मैं रामपुर के तरफ गस्ती में
निकला था। इसी दौरान वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य सड़क पर एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर
बीआर 1 एएफ 6994 था उसको संदेह के आधार पर रुकवाया गया और जांच किया गया।
जांच के दौरान उक्त गाड़ी में से 18 पीस एटपीएम की फ्रुट, 12 पीस 500 एमएल बीयर की बोतल तथा 20 पीस
इंपीरियल ब्लू की 375 एमएल की बोतल पाया गया। शराब मिलने के बाद कार सवार थाना क्षेत्र के बैरिया खुर्द निवासी
भूषण साह को तुरंत गिरफ्तार कर कार सहित थाना लाया गया। मामले में बिहार मद्य उत्पाद निषेध
अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।