Love : प्रोफेसर ने किया ऐसा कांड:प्यार में जाति मत देखो, बस तुम मेरी हो जाओ: चंद घंटों में जा पहुंचा जेल
Lovec:हापुड़ जनपद के पिलखुवा में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जीएस मेडिकल कॉलेज में एक शिक्षक ने एमबीबीएस MBBS की द्वितीय वर्ष की
छात्रा से छेड़खानी, अश्लील मैसेज व गंदे कमेंट किए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा का आरोप है कि एक विभाग का एचओडी उस पर धर्म या जाति न देखकर अपनी बन जाने का दबाव बनाता था।
इस मामले में छात्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा ने दर्ज कराया मुकदमा
दर्ज मुकदमे में छात्र ने बताया कि वह जीएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
वाइसी कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन के एचओडी डॉक्टर फैजल नाजिम गिलानी उसे काफी दिन से परेशान कर रहे हैं। फोन पर अश्लील मैसेज व कमेंट करता हैं।
छात्रा का इंतजार करता था प्रोफेसर
आरोप है कि छात्रा ने जब नंबर ब्लाक कर दिया तो, एचओडी ने छात्रा से बात करने वाले अन्य छात्रों को जान से मारने की धमकी भी दी।
यही नहीं जब छात्रा कहीं बाहर भी जाती थी तो, बाहर खड़े होकर उसका इंतजार करता था। वापस आने पर गंदी हरकतें भी करता था।
यही नहीं वह यह कहता था कि तुम मेरी हो मेरी ही रहोगी और किसी की होगी तो जान से मार दूंगा।
छात्रा का आरोप है कि वह इस तरह की हरकत अन्य लड़कियों के साथ भी कर चुका है।
यह भी आरोप है की एचओडी द्वारा अपहरण करके जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।