Molested girl admitted in hospital:किसी के सामने मुंह खोला तो मार डालूंगा… जिले में अस्पताल में भर्ती युवती के साथ कंपाउंडर ने की छेड़छाड़
Molested girl admitted in hospital: कटघर थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल में भर्ती युवती के साथ कंपाउंडर ने छेड़खानी की।
विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के पिता की तहरीर पर
पुलिस ने आरोपित कंपाउंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती को आइसीयू में कराया गया था भर्ती
कटघर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीते 21 सितंबर की रात उनकी बेटी तबीयत अचानक खराब हो गई थी।
जिसके बाद कोहिनूर तिराहे के पास स्थित डाक्टर फारूख के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालत खराब होने पर डाक्टरों ने जांच के बाद बेटी को आइसीयू में भर्ती किया था।
आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर साहिल युवती के पास गया और मोबाइल नंबर मांगने लगा।
युवती ने उसे बताया कि उसके भाई के पास मोबाइल है। इसके बाद आरोपित चला गया और बोला कि अब वह कल आएगा।
सोते समय की छेड़छाड़
22 सितंबर की रात आरोपित फिर से युवती के पास पहुंच गया।
सो रही युवती के साथ आरोपित ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती की नींद टूटी तो उसने विरोध किया।
इस पर आरोपित कंपाउंडर साहिल ने पीड़ित युवती को धमकाया।
कहा किसी के सामने मुंह खोला तो जान से मार दूंगा। इसके बाद आरोपित मौके से भाग गया।
कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपित कंपाउंडर के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।