Road accident: दिल्ली जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी,एक महिला की मौत, 12 लोग गंभीर रुप से घायल
Road accident : बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर बस शुक्रवार रात गोसाईंगंज में किसान पथ जलसा रिसार्ट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हुई।
वहीं, 12 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए। बस में फंसे यात्रियों के शोर मचाने पर राहगीर मदद के लिए पहुंचे।
सूचना गोसाईंगंज पुलिस को दी गई। बस में कई यात्री फंसे थे। ऐसे में निगोहां और मोहनलालगंज पुलिस के साथ दमकल कर्मियों को बुलाया गया।
एसडीएम मोहनलालगंज ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों को बेहतर उपचार दिलाने के निर्देश दिए।
एडीसीपी दक्षिण राजेश यादव के मुताबिक रात करीब 8:45 बजे जलसा रिसॉर्ट के पास बस अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना मिली थी।
पुलिस कर्मी पहुंचे तो कई राहगीर मदद में जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि डबल डेकर बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी,
जिसमें करीब 80 यात्री सवार थे। हादसे में बहराइच बोड़ी हेमनापुर निवासी शाहिदा (60) की मौत हुई है।
वहीं, बहराइच फतेहपुर निवासी शांति (30), उनकी बेटी राधा (8), गौरी (3), बेटा राज (4), गोण्डा कर्नलगंज निवासी रामा देवी (40), शांति (30) और बहराइच निवासी देवीदीन (38) को चोट लगी थी।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश के मुताबिक घायल शांति, रामा देवी और देवीदीन की हालत गम्भीर है। वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार सीएचसी में कराया गया।