Road Accident :कार और यात्रियों से भरी टेंपो की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौत,छ: घायल
Road Accident: श्रावस्ती में नेशनल हाईवे 730 पर शनिवार को तेज रफ्तार जाइलो कार और सवारियों से भरी टेंपो में टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे गढ््ढा में जा गिरीं.
इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनीपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर एक जाइलो कार और यात्रियों से भरी टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो और जाइलो कार हाईवे के किनारे गढ््ढा में जा गिरी। जिसमें दोनों गाड़ियों के शीशे टूट गये. लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी.
इकौना थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने वाहनों में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और सड़क पर लाया। निकाले गए लोगों में से पांच की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर बुलाई गई चार एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी इकाना में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान शुरू कर दी है. मृतकों में कुछ श्रावस्ती जिले के तो कुछ बस्ती जिले के निवासी हैं।