Robbery from BJP MLA’s mother कान से कुंडल नहीं निकले तो कटर से काट ले गए बदमाश
Robbery from BJP MLA’s mother:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बदमाशों ने मंगलवार को एक
दुस्साहस भरी वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे यहां बीजेपी के विधायक की मां का कुंडल लूटकर ले गए.
इसकी खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लुटेरों की तलाश में कई टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है.
घटनाक्रम के मुताबिक, बुलंदशहर सदर के बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी की 80 वर्षीय मां संतोष देवी के साथ
गाजियाबाद के प्रताप विहार में कुंडल लूट की वारदात हो गई. वह सुबह की सैर पर निकली थीं.
बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने तमंचा तानकर कुंडलों पर झपट्टा मारा.
झपट्टे में कान से कुंडल नहीं निकले तो बदमाशों ने कटर से दोनों कानों
में कट मार दिए. वह लहूलुहान हो गईं. बदमाश कुंडल लूटकर भाग निकले.
घटना शुक्रवार की सुबह हुई. संतोष देवी प्रताप विहार में अपने छोटे बेटे जीतपाल के साथ रह रहीं थीं.
घर से वो सुबह की सैर पर निकली थीं. जीतपाल ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास पहले से ही बाइक पर दो
बदमाश घूम रहे थे. जैसे ही मां वहां पहुंचीं, उन्होंने कुंडल लूटने के लिए उन पर तमंचा तान दिया.
बदमाशों ने पहले मां से कहा कि वह कुंडल निकालकर दे दें. इसके बाद खुद झपट्टा मारा.
इसमें नाकामी मिली तो कटर का इस्तेमाल किया. उनकी चीख निकली तो आसपास से लोग आ गए.
यह देख बदमाश कुंडल लेकर भाग निकले. तत्काल पुलिस को सूचना दी.
विधायक प्रदीप चौधरी को मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों से
उन्होंने बात की जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश कर रही है
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक क्राइम ब्रांच एसपी और एसपी सिटी नेतृत्व में 5 टीम का गठन कर दिया गया है
जो कि सीसीटीवी और मैनुअली साक्ष्य एकत्र कर अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार करेगी.