school:शिक्षक ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुवे तहरीर देंकर कार्यवाही का मांग किया
ब्यूरो कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव में स्थित इंटरमीडिएट कालेज के सहायक शिक्षक ने स्थानीय
थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दो लोगो ने विद्यालय(school) में आकर उन्हें डराते धमकाते हुवे बारह
हजार रुपये की मांग करने लगे, असमर्थता जताने पर दुर्व्यवहार करते हुवे
देखलेने और विद्यालय (school) को भी इधर से उधर कर देने आदि की धमकी देने लगे।
शिक्षक के द्वारा स्थानीय थाने में दिए गए तहरीर के अनुसार 22अगस्त दिन सोमवार को दिन के करीब 12बजे दो
अनजान लोग विद्यालय(school) के कार्यालय में आकर अपना परिचय बताते हुवे किसी कार्यक्रम को करवाने हेतु
12हजार रुपये की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर वो अपने पद और प्रभाव का धौस दिखाते हुवे सहायक शिक्षक
के साथ दुर्व्यवहार करते हुवे जातिसूचक गालियां देने लगे, मना करने पर वो शिक्षक के साथ मारपीट भी किये।
कमरे में अकेला शिक्षक के शोर मचाने पर कुछ और शिक्षकों के द्वारा बीच बचाव किया गया
पर वो लोग उनसे भी उलझ गए। काफी समझाने के बाद भी वो लोग अपनी मनमानी करने पर उतारू हो गए।
काफी देर बाद विद्यालय में पहुंचे प्रधानाचार्य से भी उन लोगों ने दुर्व्यवहार कर दिया।
हार थककर शिक्षकों ने डायल 112 को काल किया गया। डायल 112 की पुलिस ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया
पर वो नही माने, पुलिस ने इस घटना से नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष को अवगत करा दिया।
मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने उन्हें अपने साथ थाने लेकर चले गये। इस घटना से
जुड़ा 1:57 सेकंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुवा है।
जिसमे आईकार्ड मांगने पर वो भड़क जाते है और सत्ता पक्ष का धौस जमाते हुवे दिखाई दे रहे है।
इस प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी