tuition teacher:तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था ट्यूशन टीचर, छात्रा के घरवालों को वीडियो भेजकर दी धमकी, बोला- मेरी शादी कराओ, वरना…?
नैनीताल जिले के कालाढूंगी इलाके में गुरु- शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
यहां 12वीं की छात्रा को ट्यूशन(tuition teacher) पढ़ाने वाला शिक्षक तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता
रहा। उसे इस दौरान छात्रा का वीडियो भी बना लिया। अब पुलिस ने
आरोपी ट्यूटन शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
घरवालों को भेजा वीडियो
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा के घर वालों ने कहा है कि ट्यूशन टीचर गोविंद सिंह देउपा 40 वर्ष निवासी विदरामपुर
चकलुवा तीन साल तक बेटी से दुष्कर्म करता रहा। उसकी इस हरकत का पता तब चला, जब उसने छात्रा से दुष्कर्म का
वीडियो स्वजनों को भेज कर छात्रा से विवाह कराने को कहा। विवाह न कराने पर उसका वीडियो वायरल करने की
धमकी दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने ट्यूशन शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अपने घर में पढ़ाता था ट्यूशन
छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी शिक्षक गोविंद सिंह देउपा अपने निवास पर बच्चों को टूयशन पढाता है।
उसकी नाबालिग पुत्री भी उससे तीन साल से ट्यूशन पढ़ने जाती है। आरोप है कि ट्यूशन शिक्षक ने उसकी पुत्री के साथ
दुष्कर्म करके उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद शिक्षक ने कई बार उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
धमकी दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस बात का पता तब चला जब ट्यूशन शिक्षक ने उसका अश्लील वीडियो छात्रा के स्वजनों को भेज
कर विवाह करने को कहा। विवाह न कराने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा।
जिसके बाद छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि पॉस्को अधिनियम
के तहत ट्यूशन शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।