Wolf: रात्री में मां के पास सो रही 3 साल की बच्ची को उठा ले गया भेङिया,नदी के किनारे मिला शव
wolf: जनपद के लखीमपुर खीरी में मां के पास सो रही 3 साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया।
सुबह जब मां की नींद खुली तो बच्ची को पास में न देखकर शोर मचाने लगी। इस पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे। बच्ची की तलाश शुरू की।
2 घंटे बाद सुबह 5:30 बजे घर से कुछ दूर घाघरा नदी में बच्ची का शव मिला। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची।
बच्ची को बहराइच ले जा रहा था भेड़िया
परिजनों के अनुसार, भेड़िया बच्ची को नदी के उस पार बहराइच के इलाके में ले जाना चाह रहा था,
पर बच्ची का शव नदी में ही छूट गया। मामला धौरहरा तहसील के गांव कुर्तेहा का है।
कुर्तेहा निवासी हैदर की बेटी रिजा बनो (3) मां सरमीन जहां के साथ टीनशेड के कमरे में सो रही थी। कमरे का दरवाजा खुला था।
शुक्रवार रात करीब तीन बजे भेड़िया घर में घुस गया। रिजा बानो को उठा ले गया। समरीन की आंख खुली तो बच्ची को ने देख शोर मचाया।
सुबह नदी में मछुआरों ने देखा शव
आवाज सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। रात साढ़े तीन बजे डायल – 112 और पढुआ थाना पुलिस गांव में पहुंची।
परिजन और ग्रामीणों के साथ मिलकर गन्ने के खेतों में तलाश करने में जुट गए।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे मछुआर घाघरा नदी में पहुंचे। यहां पानी में रिजा का शव देखकर परिजनों को सूचना दी। पढुआ पुलिस और परिजन नदी से बच्ची का शव निकाला।
वन विभाग की टीम तैनात
फील्ड डायरेक्टर दुधवा ललित वर्मा ने बताया जंगली जानवर के बच्ची को उठाकर ले जाने की सूचना मिली है।
वन विभाग की टीम मौके पर डटी है। लेपर्ड की भी आशंका जताई जा रही है। अभी स्पष्ट नहीं है किस जानवर ने हमला किया है।
निगरानी के लिए 6 कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे में आने के बाद ही स्पष्ट होगा, कौन जानवर है। 24 घंटे निगरानी के लिए टीम तैनात की गई।