क्या ललित मोदी ने कर लिया है सुष्मिता सेन से ब्रेकअप? ऐसे दिया बड़ा हिंट
कुछ महीनों पहले ललित मोदी ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुष्मिता सेन के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर की
थी, तो उन्हें देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने सुष्मिता सेन
को ‘माय लव’ बताया था और साथ ही ये भी कहा था कि वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि इस पूरे मामले पर सुष्मिता सेन ने चुप्पी साधी रहीं। हालांकि अब खबरें आ रही हैं
कि पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। ऐसा हम नहीं कह रहे
बल्कि ललित मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए बदलाव के बाद उनके ब्रेकअप की खबर ने जोर पकड़ा है।
ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया ये बड़ा बदलाव
ललित मोदी ने जब सुष्मिता सेन से अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा करते हुए उन्हें माय लव बताया था,
तो उस दौरान उन्होंने सिर्फ सुष्मिता सेन के साथ रोमांटिक तस्वीरें ही शेयर नहीं की थीं, लेकिन अपने इंस्टाग्राम की
प्रोफाइल पिक्चर पर भी सुष्मिता सेन के साथ तस्वीर लगाते हुए बायो में लिखा था, ‘फाइनली मैं अपनी पार्टनर इन क्राइम
के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहा हूं। माय लव ‘सुष्मिता सेन’। लेकिन अब ललित मोदी ने ना सिर्फ
अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल डाली है, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टा बायो में से भी सुष्मिता सेन का नाम हटा दिया है।
इस शख्स को माना जा रहा है सुष्मिता सेन और ललित मोदी के ब्रेकअप की वजह
ललित मोदी के इंस्टाग्राम पर तस्वीर और बायो को बदलने के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में तेज हो गई हैं।
हालांकि अब तक सुष्मिता सेन और ललित मोदी दोनों का ही ब्रेकअप की खबरों पर किसी भी तरह का रिएक्शन सामने
नहीं आया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि इन दोनों के ब्रेकअप की वजह कोई और नहीं बल्कि सुष्मिता
सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल हैं। आपको बता दें कि रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन का बीते साल 2021 में
ब्रेकअप हो गया था। हालांकि ये दोनों अब भी काफी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ नजर आते हैं।
हाल ही में दोनों को सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने के साथ स्पॉट किया गया था।