Actor Rajpal Yadav:पत्रकारों के सवालों पर भङके फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, विडियो वायरल 

Date:

Actor Rajpal Yadav:पत्रकारों के सवालों पर भङके फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, विडियो वायरल 

Actor Rajpal Yadav: फिल्म अभिनेता राजपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में एक्टर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. इसी बीच उन्हें अचानक गुस्सा आ जाता है.

राजपाल यादव उस मोबाइल को मार देते हैं जिससे रिपोर्टर वीडियो बना रहा था. यह वीडियो लखीमपुर खीरी के पलिया का बताया जा रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे राजपाल यादव एक सवाल से परेशान होकर रिपोर्टर का मोबाइल फोन छीन लेते हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उनके व्यवहार पर कमेंट कर रहे हैं. उधर, संगठनों ने इस व्यवहार की निंदा की है.

https://x.com/aanand_krishnaa/status/1852880555676704774

शनिवार को बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया आए.

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

राजपाल यादव का एक निजी कार्यक्रम में जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में राजपाल यादव एक सवाल से परेशान होकर रिपोर्टर का मोबाइल फोन छीनते नजर आ रहे हैं.

इसके बाद वीडियो बंद हो गया. बताया जा रहा है कि पलिया पहुंचे राजपाल यादव से उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में सवाल पूछे गए.

इस सवाल का जवाब भी उन्होंने वायरल वीडियो में दिया. बाद में जब राजपाल यादव से दिवाली की आतिशबाजी से जुड़े उनके एक वीडियो के बारे में सवाल पूछा गया तो वह सवाल पूरा किए बिना ही अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते नजर आए.

वीडियो जारी कर माफी मांगी.

बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले राजपाल यादव ने पटाखों पर सलाह देते हुए अपना एक वीडियो जारी किया था। जमकर ट्रोल होने के बाद उन्होंने एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी.

इसी संदर्भ में जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो वह नाराज हो गये. उधर, खीरी मीडिया क्लब ने अभिनेता के व्यवहार की निंदा की है और माफी की मांग की है.

 

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related