Fighter: दो हफ्तों में ही फुस्स हुई ‘फाइटर’, 8वें दिन का कलेक्शन शॉकिंग, 150 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
Fighter: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमेस्ट्री और जबरदस्त एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कलेक्शन किया है। देशभक्ति से सराबोर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की थी।
वहीं, अब इस फिल्म का कलेक्शन दिन पर दिन कम होता जा रहा है। ऐसे में अब ‘फाइटर’ के 8वें दिन यानी शनिवार के शुरुआती आंकडें सामने आ चुके हैं।
आइए जानते हैं कि आठवें दिन ऋतिक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी उड़ान भरी।
दो ही हफ्ते में निकला ‘फाइटर’ का दम
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिला। इस फिल्म को 26 जनवरी के साथ वीकेंड का पूरा फायद मिला। ‘फाइटर’ ने शुरुआत के एक हफ्ते तो छप्परफाड़ कमाई की,
लेकिन दूसरे हफ्ते में ही इसका दम निकलता नजर आ रहा है। ऐसे में अब लग रहा है कि फिल्म के लिए उसका लागत निकाल पाना भी मुश्किल होगा।
वहीं, अब ‘फाइटर’ के आठवें दिन यानी शनिवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘फाइटर’ ने 8वें दिन अभी तक 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 146.5 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकडें बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें ‘फाइटर’ का कलेक्शन
पहला दिन: 22.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 39.5 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 27.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 29 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 8 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 7.5 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 6.5 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 6 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 146.5 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
‘फाइटर’ की स्टारकास्ट
‘फाइटर’ के बजट की बात करें तो यह लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं अब इस फिल्म के बिजनेस को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इसका 200 करोड़ तक पहुंचने भी मुश्किल होगा।
बता दें, इस ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख,
तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कई शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।