Khesari Lal Yadav-Priyanka Singh’s new Bhojpuri song ‘चलो बुलावा आया है’ हुआ रिलीज, इस लुक में नजर आए ट्रेंडिग स्टार
नवरात्रि 2022 (Navratri 2022) शुरू होने से पहले भोजपुरी
देवी गीत 2022 (Bhojpuri Devi Geet 2022) आने लगे हैं.
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Kheari Lal Yadav Bhojpuri Devi Geet 2022 ) का
नया भोजपुरी देवी गीत 2022 ‘चलो बुलावा आया है’ ( Chalo Bulawa Aya Hai) रिलीज हो गया है.
चलो बुलावा आया है भोजपुरी मईया गीत को सारेगमा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
इस गाने में खेसारी माता रानी से वितनी करते हुए नजर आ रहे हैं.
खेसारी का नया गाना रिलीज
‘चलो बुलावा आया है’ गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.
इस गाने की लिरिक्स को प्यारे लाल यादव ने लिखा है. म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है.
‘चलो बुलावा आया है’ मैया गीत में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस शिवानी यादव नजर आ रही हैं.
गाने में शिवानी यादव के सपने में मैया जी आती हैं. उनको दर्शन देती हैं.
इस गाने को दसहरा में पंडालों में खूब पसंद किया जा सकता है. क्योंकि गाने की लिरिक्स फैंस को काफी पंसद आने वाले
हैं. इस गाने पर दर्शकों का भरपुर प्यार मिल रहा है. यह गाना जमकर धमाल मचा रहा है.
‘प्रसादी चटना बा’ पर हो रही व्यूज की बारिश
बता दें कि हालही में खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल भोजपुरी गीत प्रसादी चटना बा रिलीज हुआ था.
यह गाना अभी भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने के बोल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
परसादी चाटना बा’ गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने की लिरिक्स को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है.
म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने को रिलीज को टीम फिल्मस यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.