Video news : Kajal Raghwani ने Khesari Lal के साथ मिलकर पार की सारी हदें! कातिलाना डांस मूव्स से मचाया तहलका
भोजपुरी सिनेमा के ऐसे कई सितारे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. इन सितारों की फिल्मों के साथ-साथ उनके
गानों को भी बहुत पसंद किया जाता है. यूट्यूब पर भोजपुरी म्यूजिक काफी जल्दी वायरल हो जाते हैं.
भोजपुरी गानों को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है और ऐसा ही गाना काफी समय से यूट्यूब पर
पसंद किया जा रहा है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर पिक्चराइज्ड ये गाना, ‘आहो एह ओरिया’ (Aahoo eh Oriya) काफी बोल्ड है
और दोनों ही एक्टर्स ने इस गाने के वीडियो में हदें पार कर दी हैं..
Kajal Raghwani ने Khesari Lal संग पार की सारी हदें!
आपको बता दें कि जिस गाने की यहां बात की जा रही है, वो लगभग तीन साल पहले यूट्यूब (YouTube) पर पोस्ट किया
गया था. इस गाने में एक घर के कमरे की सेटिंग है जिसमें खेसारी लाल (Khesari Lal) और काजल
राघवानी (Kajal Raghwani) रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने का शुरुआती हिस्सा घर के हॉल में शूट हुआ है
और उसके बाद दोनों बेडरूम में चले जाते हैं. जहां काजल ने जाली वाली सिल्क नाइटी पहनी हुई है
और खेसारी बनियान में हैं. दोनों लोग बिस्तर पर बोल्ड रोमांस कर रहे हैं.
कातिलाना डांस मूव्स से मचाया तहलका
गाने में काजल ने बेहद सेक्सी डांस मूव्स की हैं. गाने के बीच में वो खेसारी के ऊपर चढ़ती नजर आ रही हैं
तो कभी बिस्तर पर नाइटी पहनकर कूद रही हैं. आपको बता दें कि तीन साल पहले अपलोड हुआ यह गाना 28 मिलियन
व्यूज पार कर चुका है और इस गाने को गया भी खेसारी लाल यादव ने ह है.
काजल खेसारी के साथ प्रियंका सिंह की आवाज पर रोमांस कर रही हैं.
इस डांस नंबर को पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी और रिकी गुप्ता ने कोरियोग्राफ किया है और इसका म्यूजिक राजेन्द्र प्रसाद ने दिया है.