Child marriage: बाल विवाह के खिलाफ हम एक होकर इसको रोकने का प्रयास करेंगे:शत्रुजीत शाही

Date:

Child marriage: बाल विवाह के खिलाफ हम एक होकर इसको रोकने का प्रयास करेंगे:शत्रुजीत शाही

मानव सेवा संस्थान सेवा के द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

Child marriage: गोरखपुर ! मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ गोरखपुर के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में आज 27 नवम्बर 2024 को भव्य कार्यक्रम के मध्य में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीया अन्नपूर्णा देवी के गरिमामयी उपस्थित में देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के अभियान का विज्ञान भवन में भव्य शुरूआत किया गया।

जिसमें देश को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। देश में करोड़ों लोगों ने एक साथ एक समय देश को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम का देश के कोने-कोने में आयोजन किया गया। इसी क्रम में मानव सेवा संस्थान सेवा के बैनरतले खड्डा विकास खण्ड के मदनपुर में बाल विवाह की रोकथाम के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों के परिचय के साथ किया गया, नई दिल्ली विज्ञान भवन में कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर देश के कोने-कोने में लोग वर्चुअल एल.ई.डी. के माध्यम से लोग साक्षी बने।

इसके साथ ही सांय काल जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बाल विवाह रोकने की शपथ के साथ ही मशाल एवं कैण्डील मार्च निकाला गया और समूह में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत एवं जनपद बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने माननीया केन्द्रीय मंत्री के सम्बोधन को लोगों ने सुना और देखा, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिलीप भारती ने कहा कि आज देश में बाल विवाह के मामले बेहद ही चिन्ताजनक है, जिसके लिए अभिवावको एवं समाज के बीच जन जागरूकता पैदा करके इसको रोकने का कार्य कर सकते है।

आज एक बड़ी चुनौती के रूप में बाल विवाह भी एक बड़ी समस्या है। शत्रुजीत शाही ने कहाॅ कि संस्थान के साथ ही भारत सरकार भी बाल विवाह की कुप्रथा को मिटाने के लिए बचनबद्व है।

हम सभी यह संकल्प करें कि बाल विवाह के खिलाफ हम एक होकर इसको रोकने का प्रयास करेंगे।विनय सिंह ग्राम प्रधान ने कहाॅ कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और गैर कानूनी कृत्य भी है

जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास में बाधा है, बालिकाओं को बच्चों को उनके सपने पूरे करने से भी रोकती है। दुर्गेश कश्यप ने कहा कि. हम सभी अपने गाॅव और आस-पास बाल विवाह को रोकने के लिए प्रयास करें स्वयं भी अपने जागरूक हो और सरकार और संस्थान के तरफ से किये जा रहे इस प्रयास एवं अभियान में सहभागी बने।

कार्यक्रम का संचालन रजत शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान पारस नाथ क्षेत्र पंचायत सदस्य, रंभा देवी, फूल बदन, आशा चन्द्रकला, रीता देवी, कोटदार रामपरिक्षण, सिंह, परमहंस सिह, राजेश गुप्ता, परमात्मा प्रजापति सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस, अभिभावक, एवं जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

 

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related