Stadium and auditorium:यूपी के युवाओं के लिए सीएम ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले योगी आदित्यनाथ
Stadium and auditorium: गोरखपुर में जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम
और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में निर्मित प्रेक्षागृह का लोकार्पण करने के दौरान सीएम योगी ने यूपी के युवाओं को लेकर बड़ी बात कही।
नवनिर्मित स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
कि भारत दुनिया के मंच पर नई पहचान के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इसमें युवाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। इस भागीदारी को मजबूत करने के लिए स्मार्ट युवा आज की आवश्यकता है।
युवाओं को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म पर ले जा रही है।
इसी सिलसिले में प्रदेश में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट, स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने के कार्य को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है।
मेडिकल, इंजीनियरिंग, यूपीएससी, एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को कहीं बाहर न जाना
पड़े, इसके लिए फिजिकली और वर्चुअली अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य से अपील की
कि वह कॉलेज टाइम के बाद यहां भी विद्यार्थियों को अभ्युदय कोचिंग की सुविधा दें।
ताकि यहां के छात्रों का कोर्स पूरा होने के साथ उनका बेहतरीन समायोजन भी हो सके।
समय के साथ चलना होगा युवाओं को
सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान बदलते दौर में युवाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ खुद को जोड़ते हुए
समय के अनुरूप आगे बढ़ना होगा। युवाओं के समयानुरूप मार्गदर्शन की जिम्मेदारी कॉलेजों को भी उठानी होगी।
उन्होंने कहा कि नागपंचमी पर जंगल कौड़िया में कुश्ती प्रतियोगिताएं होती हैं।
अब आने वाले समय में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय इस तरह की प्रतियोगिताओं को कराए।
पहलवान यहां के मैट का उपयोग करें। इससे आमजन का भी कॉलेज और स्टेडियम से जुड़ाव बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने रसूलपुर चकिया में महाविद्यालय एवं स्टेडियम बनाने के लिए दस एकड़ जमीन देने के लिए
प्रधान एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। सीएम योगी ने कहा
कि यहां खेलों के लिए अच्छे कोच की व्यवस्था कराई जाएगी।
साथ ही उन्होंने यह इच्छा भी जताई कि विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल इसी स्टेडियम में आयोजित हो।
सुदृढ़ कानून व्यवस्था से देश-दुनिया के निवेशक यूपी में निवेश को इच्छुक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुदृढ़ हुई कानून व्यवस्था से आज देश-दुनिया के हर
निवेशक यूपी में निवेश को इच्छुक हैं। पूरे प्रदेश में विकास की नई कहानी दिखती है।
जबकि सात-आठ साल पहले यहां उद्योगों के बंद होने की स्थिति थी।
पीएम मोदी के विजन व उनके नेतृत्व में आज स्थिति बदल चुकी है।
गोरखपुर में खाद कारखाना उज्ज्वल भविष्य की ओर ध्यान आकर्षित कर रहा है।
एम्स पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकिसा सेवा का नया केंद्र बना है। जंगल कौड़िया-सहजनवा बाईपास और गोरखपुर-सोनौली
सिक्सलेन के प्रोजेक्ट विकास के नए मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि 1993-94 में जब वह पहली बार
जंगल कौड़िया क्षेत्र में आए थे तो सड़के नहीं थीं। बरसात में लोगों का बुरा हाल होता था। आज गांव-गांव पक्की सड़कों, टूलेन की श्रृंखला दिखती है।
महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय की सालभर की प्रगति की सराहना
पिछली नवरात्र में मुख्यमंत्री ने महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया था।
महाविद्यालय की सालभर की प्रगति की उन्होंने मुक्तकंठ से सराहना की।
उन्होंने कहा कि एक साल में यहां विद्यार्थियों की संख्या 1400 हो गई है।
यह इस बात का प्रमाण है कि किसी शिक्षण संस्थान के खोलने का क्या लाभ होता है।
यहां मोहरीपुर से लेकर मिरचाइन टोला, कैम्पियरगंज और यहां तक की महराजगंज जिले की बालिकाएं पढ़ने आ रही हैं।
सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि वह इस महाविद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करेंगे।
सीएम ने गर्भवती की गोदभराई और शिशुओं का अन्नप्राशन कराया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल विकास परियोजना के स्टाल पर जाकर तीन गर्भवती महिलाओं को
पोषण टोकरी देकर गोदभराई की। साथ ही तीन शिशुओं को दुलार कर उनका अन्नप्राशन कराया।
स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट तीन बच्चों को उपहार प्रदान किया।
सीएम ने इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, संकेत मूकबधिर विद्यालय तथा समाज कल्याण विभाग के स्टालों
का अवलोकन कर बच्चों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि
स्टेडियम व प्रेक्षागृह का लोकार्पण करने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने
गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
साथ ही महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हुए पौधरोपण किया।
महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में स्थापित प्रतिमा का लोकार्पण पिछली नवरात्र में सीएम योगी ने ही किया था।
पैवेलियन जाकर छात्र-छात्राओं से मिले सीएम, खेलकूद के प्रति किया प्रेरित
सीएम योगी ने प्रेक्षागृह एवं एवं स्टेडियम के पैवेलियन का फीता काटकर लोकार्पण करने के साथ ही
प्रेक्षागृह के अंदर जाकर वहां की सुविधाओं का तथा पैवेलियन के ऊपर जाकर स्टेडियम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पैवेलियन में बैठे छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनसे मुलाकात की,
ग्रुप फोटो खिंचवाई। उनसे आत्मीय संवाद कर उन्हें पढ़ाई के साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी भाग लेने को प्रेरित किया।
यूपी में खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे मुख्यमंत्री: गिरीश चंद्र यादव
लोकार्पण समारोह में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में पहली बार मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है।
1947 से 2017 तक युवा कल्याण विभाग के सिर्फ 81 स्टेडियम थे। 2017 के बाद दो साल कोरोना प्रभावित होने
के बावजूद सिर्फ पांच साल में 41 नए स्टेडियम बन गए हैं। मुख्यमंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए धनराशि
दोगुनी कर दी है। खिलाड़ियों का आहार भत्ता बढ़ाया गया है। योगी सरकार ने खेल को रोजगार का भी माध्यम बनाया
है। इसी सिलसिले में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय सीएम योगी द्वारा किया गया है।
विकास की गंगा बहा ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत कर रहे सीएम योगी : रविकिशन
लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी पूरे प्रदेश में
विकास की गंगा बहाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम की इतनी बड़ी सौगात
देकर खेल प्रतिभाओं के लिए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त किया है।
विकास कार्यों को गिनाते हुए सांसद श्री शुक्ल ने “जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं,
जो स्टेडियम, एम्स, आयुष विश्वविद्यालय बना दे, हर गरीब का कल्याण करे,
उसे पूज्य योगी आदित्यनाथ कहते हैं” तथा “जवन कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा” का स्लोगन देकर जनता में
जोश का संचार कर दिया। कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हो रहे
विकास कार्यों से जनता में अपार उल्लास है। कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय,
स्टेडियम की सौगात देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यों व जरूरी सुविधाओं की झड़ी लगा दी है।
स्टेडियम व प्रेक्षागृह में यह सुविधाएं
महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में बने स्टेडियम में 250 व्यक्तियों बैठने के लिए
पवेलियन एवं 300 मीटर का 8 लेन का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक तैयार किया गया है।
इसके अलावा 15 गुणे 15 मीटर का कुश्ती ग्राउंड भी बना है।
महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ की लागत से तैयार प्रेक्षागृह की क्षमता 462 व्यक्तियों के बैठने की है।
प्रेक्षागृह में दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल रुम, वीवीआईपी रुम एक, कुश्ती, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस हाल, पुरुष, महिला एवं दिव्यांग के लिए प्रसाधन की सुविधा है।