नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम को एंक्वास की उम्मीद
असेसमेंट हुआ शुरू, केंद्र स्तरीय टीम के साथ सीएमओ भी रहे मौजूद
प्रयागराज: नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एंक्वास) के अंतर्गत गुरुवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम का असेसमेंट किया गया है। जांच टीम की डॉ सविता व प्रोफेसर पोन्नमा ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सेवा के मानकों को परखा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन भी मौजूद रहे। यह असेस्मेंट शुक्रवार को पूरा होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम का असेसमेंट अभी चल रहा है। जांचकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र की चाक-चौबंद व्यवस्था एवं सुविधाओं को सराहा है।
आज मानक के तहत चिकित्सालय के टीकाकरण विभाग, एनसीडी विभाग, संचारी रोग विभाग, मातृत्व स्वास्थ्य व फार्मेसी विभाग का निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को छह अन्य विभागों का निरीक्षण किया जाना है। स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थाएं मानक के तहत संतोषजनक हैं उन्हें और बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर जारी है।
एसीएमओ व इश्योरेंस क्वालिटी के नोडल डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि एंक्वास की पूरी उम्मीद की जा सकती है। कोरोनाकाल से लेकर अब अब व उससे पहले इस स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धियां इसका मुख्य कारण हैं।
इसकी प्रशंसा जांचकर्ताओं ने भी की है। उन्होने अस्पताल व्यवस्था प्रबंधन व सुलभ चिकित्सा सुविधा एवं सफाई, सुरक्षा व ओरल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर की विशेष तौर पर तारीफ की है। हमें पूरी आशा है कि हम एंक्वास प्राप्त करेंगे व अपने कार्य क्षमता व चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे।
इस मौके पर एडी प्रयागराज डॉ आशु पांडे, डिप्टी सीएमओ एनयूएचएम डॉ रावेन्द्र सिंह, डिवीज़नल कंसल्टेंट क्वालिटी इश्योरेंस डॉ राजेश, डिवीज़नल कंसल्टेंट एनयूएचएम रवि मौर्य, व क्वालिटी एश्योरेंस के जिला समन्वयक डॉ. सुभेन्दु विक्रम सिंह रहे।