pregnant women check up:शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं का हुआ मातृत्व जाँच
प्रकाश राज कि रिपोर्ट :-
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह के 9 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में शिविर लगाकर गर्भवती
महिलाओं की जाँच की जाती है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में शिविर लगाकर क्षेत्र के विभिन्न
गांवों से पहुँची कुल 141 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
जांच के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को डाक्टरों द्वारा विशेष देखभाल की सलाह दी गई।
शिविर की मॉनिटरिग स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संदीप कुमार राय लगातार कर रहें
pregnant women check up
थे। प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत शिविर लगाकर
गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता है। शिविर के जरिये गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पूर्व जांच की सुविधा प्रदान
करने एवं सुरक्षित प्रसव के लिए खासकर उच्च रक्तचाप, डायबिटीज,
हेमोग्लोबिन, वजन, ब्लड टेस्ट, एचआइवी टेस्ट आदि की जांच निशुल्क की जाती है।
उन्होने बताया कि गर्भावस्था के दौरान नियमित एवं बेहतर जांच जरूरी है। इससे प्रसव के दौरान आने वाली चुनौतियों
को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इससे प्रसव के उपरांत जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और सेहतमंद रहते हैं।
सभी महिलाओं को आवश्यकता अनुसार दवाई दी गई गई है तथा
किसी भी परेशानी पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र आने की सलाह दी जा रही है।
जाँच शिविर में डॉ. राजेन्द्र काजी, डॉ. राजेश अवस्थी, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. निशिकांत कुमार के अलावा धमेन्द्र कुमार
माँझी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और स्वास्थ्य केंद्र के गार्ड ने शिविर में अपना योगदान दिया।