primary health solutions:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेरी स्टॉप संस्था के सौजन्य से 12 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण
बगहा से प्रकाश राज की रिपोर्ट..
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में मेरी स्टॉप संस्था के सौजन्य से शनिवार की शाम 1
2 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. रजिस्ट्रेशन व आवश्यक जांच के बाद मेरी स्टॉप संस्था
के डा.शंभुशरण प्रसाद ने इन महिलाओं का ऑपरेशन किया. बताते चलें कि मेरी स्टॉप संस्था के तत्वाधान में प्रत्येक
शनिवार को बंध्याकरण के लिए यहां शिविर का आयोजन जाता है. पीएचसी प्रभारी डा.संदीप कुमार राय ने बताया कि
कुल 15 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया था. जांच के दौरान 12 महिलाएं हीं बंध्याकरण के लिए
शारीरिक रूप से उपयुक्त पाई गयी। 12 महिलाओं को जांच कर कर आपरेशन किया गया और आवश्यक दवाएं भी
उपलब्ध कराई गई हैं. इस दौरान मेरी स्टाफ संस्था के कोऑर्डिनेटर , एएनएम आशा उपस्थित रही.