Sugar Mill: आईपीएल चीनी मिल खड्डा यूनिट द्वारा अमृत इंटर्नशिप कार्यक्रम राजश्री मैरिज परिसर में हुआ संपन्न
किसानों को उन्नतशील वैज्ञानिक खेती करने के लिए सिखलाए गुर
Sugar Mill: देश के संपूर्ण प्रदेशों में ड्रॉप आउट बच्चों में स्किल डेवलपमेंट कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आईपीएल चीनी मिल खड्डा यूनिट द्वारा अमृत इंटर्नशिप कार्यक्रम राजश्री मैरिज परिसर में संपन्न हुआ
जिसमें चीफ मैनेजर एग्रीकल्चर साइंसेज सहित संस्था के अधिकारियों के साथ देवरिया और कुशीनगर के केन कमिश्नर, डिप्टी केन कमिश्नर,
साथ ही वैज्ञानिको ने इंटर्नशिप के कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर किसानों को उन्नतशील खेती करने के वैज्ञानिक खेती करने के गुर सिखलाए ।
50 ड्रॉप आउट बच्चों को ट्रेनिंग के लिए चुना गया
अपने संबोधन में आईपीएल चीनी मिल (Sugar Mill) के प्रधान प्रबंधक एनपी सिंह ने कहा कि खड्डा चीनी मिल परिक्षेत्र से अमृत इंटर्नशिप के लिए 50 ड्रॉप आउट बच्चों को ट्रेनिंग के लिए चुना गया है
यह बच्चे किसानों के बीच जाकर किसानों की खेती में उत्पन्न होने वाली परेशानियों को नोट करेंगे और अपने कोऑर्डिनेटर के माध्यम से संस्था के उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
उसी क्रम में आईपीएल चीनी मिल (Sugar Mill) ग्रुप के चीफ मैनेजर यूं एस तेवरिया ने कहा कि जीवन बहुमूल्य है भारत प्राचीन सभ्यता वाला देश है
कुशीनगर की धरती गौतम बुद्ध की धरती है
कुशीनगर की धरती गौतम बुद्ध की धरती है तो इसका हम सभी को गर्भ होना चाहिए जीवन में जितना संघर्ष करेंगे जीवन उतना उज्जवल होगा कार्य करते समय जितना विरोध आने लगे तो समझो आप तरक्की कर रहे हैं
भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कर्म करने की महानता को बतलाया है इसलिए ब्रांड को आगे बढ़ाओ और 4D यानी डिजायर डिवोशन अनुशासन डायरेक्शन के तहत कार्य करें और ज्ञान अर्जित कर खेती को स्किल डेवलपमेंट के तहत उपयोग कर किसानों के साथ अपनी आय में वृद्धि करें।
इसके लिए जानकारी रखना आवश्यक है आज के परिवेश में टाइम इज मनी यानी जितना समय खर्च करेंगे उतना पैसा आपके पास आएगा परिस्थितियों को देखने का नजरिया ही एटीट्यूड होता है
सरकार ने भी तीन पंचवर्षीय योजनाओं में कृषि को काफी महत्व दिया
टाइम का मैनेजमेंट करें हमारे देश में हरित क्रांति जब आई तो धान और गेहूं से शुरुआत हुई सरकारों ने तीन पंचवर्षीय योजनाओं में कृषि को काफी महत्व दिया जिसे आज उत्पादन 330 मिलियन टन हो गया है
देश में 30 के लगभग यूरिया प्लांट हैं सरकार ने सिंचाई का एरिया बढ़ाया भी बढ़ाया इसके साथ ही जहां एक फसल का उत्पादन किसान लेता था आज दो फसलों को ले रहा है
इसके लिए आवश्यक है किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच करावे और जिस तत्व की कमी हो उसे खाद के माध्यम से दूर करें जमीन में जिंक फॉस्फोरस कैल्शियम सल्फर की कमी उत्पादन घटाने में सहायक है
साथी फूड चेन विशाख्त होता जा रहा है इसलिए रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होती जा रही है और आदमी बीमार होते जा रहे हैं स्वस्थ भारत का निर्माण तब तक नहीं हो सकता है
मिट्टी की तैयारी के साथ कीटनाशक का प्रयोग करें
जब तक खेतों की मृदा स्वास्थ्य ना हो इसके लिए गहरी जुताई करें मिट्टी की तैयारी के साथ कीटनाशक का प्रयोग करें टॉप वैरायटी का बीज की बुवाई करें साथ ही ऊपर के गन्ने की बुवाई ट्रेंच विधि से करें इस क्रम में डॉक्टर्स राजीव रंजन ने अपने तमिल नाडु क्षेत्र के अनुभव को साझा किया साथ ही इंटर्नशिप प्रोग्राम के विषय में बतलाया कि ढाई वर्ष से देश के विभिन्न प्रदेशों में यह कार्यक्रम चल रहा है
जिसमें अब तक 1.4 लाख किसान जुड़ चुके हैं पहले 5 जिला चार प्रदेशों में शुरू हुआ उत्तर प्रदेश के 12 जिले कार्य किए गए हैं जिसमें कुशीनगर का खड्डा और महाराजगंज का सिसवा बाजार क्षेत्र शामिल है
₹6000 प्रत्येक माह 4 महीने तक दिया जाएगा
यह 31वां आयोजन है इसके लिए पंकज जी खड्डा के लिए तथा अनिल सिंह सिसवा बाजार के लिए कोआर्डिनेटर नियुक्त हैं इस इंटर्नशिप के जरिए प्रशिक्षकों का स्किल डेवलप होगा इन्हें ₹6000 प्रत्येक माह 4 महीने तक दिया जाएगा ।
कमिश्नर डिप्टी केन कमिश्नर श्रीमती नीलू सिंह ने अपने विचार रखे इस मौके पर चीनी मिल (Sugar Mill) सिसवा के प्रबंधक आशुतोष अवस्थी धीरज जी आईपीएल चीनी मिल के प्रबंधक एनपी सिंह केन मैनेजर सुधीर कुमार मुन्ना सिंह वाहिद अंसारी सहित मिल कर्मचारी और किसान मौजूद रहे